Jharkhand Weather: गिरा चार डिग्री पारा, जम गईं पुआल पर गिरी ओस की बूंदें, अभी राहत नहीं, बारिश के भी आसार

झारखंड में ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. यह देश के उत्तरी हिस्से से चल रही हवा का असर है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, एक दिन में चार डिग्री सेसि तापमान गिरा है. ठंड इतनी है कि पुआल पर गिरी ओस जम गई है. अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी, 17 और 18 जनवरी को बारिश के भी आसर हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2024 8:47 AM

Jharkhand Weather Forecast: देश के उत्तरी हिस्से से चल रही हवा का असर झारखंड में भी दिख रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बादलों के छंटने की वजह से तापमान गिर रहा है. अगले पांच दिनों तक स्थिति इसी तरह रहेगी. 17 और 18 जनवरी को राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश का भी संभावना है. इधर, शुक्रवार को राजधानी समेत राज्य के कई हिस्सों का तापमान अचानक गिर गया. राजधानी के ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर पुआल पर गिरी ओस की बूंदें जम गयीं. राज्य के कई जिलों में सात डिग्री सेसि तक न्यूनतम तापमान गिरा है. राजधानी का न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री सेसि से नीचे चला गया है. राजधानी का पारा एक दिन में करीब चार डिग्री सेसि गिर गया है. गढ़वा के शहरी क्षेत्र का तापमान पांच डिग्री सेसि के आसपास पहुंच गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. 17 और 18 जनवरी को बारिश हो सकती है. इस दौरान एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. 15 जनवरी से बादल के कारण तापमान बढ़ने लगेगा.

मैक्लुस्कीगंज का पारा पांच डिग्री सेसि तक पहुंचा

मैक्लुस्कीगंज में एक बार फिर ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार सुबह लगभग 6:15 बजे मैक्लुस्कीगंज निवासी एंग्लो समुदाय के बॉबी गॉर्डन के घर में लगे तापमान मापक यंत्र से पांच डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. मैक्लुस्कीगंज चीनाटांड में प्रातः भ्रमण पर निकले लोगों खेत-खलिहानों पर ओस की जमी बूंदे दिखीं. इधर, कांके का न्यूनतम तापमान भी पांच डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया.

विभिन्न शहरों के न्यूनतम तापमान (डिग्री सेसि में)

  • शहर – न्यूनतम तापमान

  • गढ़वा – 5.7

  • डालटनगंज – 6.8

  • बोकारो – 7.8

  • गिरिडीह – 7.9

  • देवघर – 9.1

  • रांची – 9.6

  • चाईबासा – 9.6

  • गोड्डा – 9.7

  • जमशेदपुर – 10.8

Also Read: Weather Forecast: नये पश्चिमी विक्षोभ से फिर बदलेगा मौसम!ठंड-कोहरे के बीच छाएंगे बदरा, होगी बारिश

Next Article

Exit mobile version