Weather Today: फिर 40 डिग्री पहुंचा झारखंड का तापमान, अभी और बढ़ेगी गर्मी
Weather Today: झारखंड के आधा दर्जन जिलों में मौसम विभाग ने बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. जानें किन जिलों में होगी बारिश.
Table of Contents
Weather Today: झारखंड का तापमान एक बार फिर 40 डिग्री हो गया है. आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी. अगले 4-5 दिन में उच्चतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की वृद्धि होगी. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.
Weather Today: कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने सोमवार को पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम, साहिबगंज, गोड्डा, खूंटी और सिमडेगा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि इन जिलों के कुछ भागों में हल्के दर्जे की बारिश होगी.
बादल गरजेंगे, बारिश होगी, वज्रपात की भी आशंका
मौसम केंद्र रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) से बातचीत में कहा कि मौसम 0न जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ेंगे. बादल गरजेंगे और कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी आशंका है.
मौसम खराब होने पर बरतें विशेष सावधानी, रहें सतर्कता
उन्होंने कहा कि इसलिए झारखंड में मौसम को देखते हुए इन जिलों के लोगों को सावधान रहना चाहिए. साथ ही सतर्कता भी बरतनी चाहिए. मौसम को देखते हुए कुछ दिशा-निर्देश भी मौसम विभाग ने जारी किए हैं. इसमें कहा है कि लोग सुरक्षित स्थान पर शरण ले लें.
मौसम विभाग ने जारी किये दिशा-निर्देश
- मौसम खराब हो जाए, तो सतर्क और सावधान रहें.
- जैसे ही मौसम खराब हो किसी सुरक्षित स्थान में शरण ले लें.
- मौसम खराब होने की सूरत में किसी पेड़ के नीचे खड़े न हों.
- आसमान में बिजली कड़के, तो बिजली के खंभों से भी दूर रहें.
- किसान भी खेत में न जाएं और मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
गोड्डा का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंचा
अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में सबसे अधिक उच्चतम तापमान गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया. गोड्डा कृषि विकास केंद्र में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया.
Also Read : Jharkhand Weather: पछुआ हवा से बढ़ेगी गर्मी, झारखंड के किसानों को मौसम वैज्ञानिक ने दी ये सलाह