Weather Update : झारखंड में आज होगी बारिश, मॉनसून को लेकर आया ताजा अपडेट

झारखंड का मौसम हर दिन बदल रहा है. हल्की बारिश के बाद जहां मौसम में ठंडापन आ जाता है तो वहीं दिन गर्म होने लगा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम का यह बदलता अंदाज बारिश को आमंत्रित कर रहा है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि आज बारिश होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2022 10:09 AM

Jharkhand Weather : झारखंड का मौसम हर दिन बदल रहा है. हल्की बारिश के बाद जहां मौसम में ठंडापन आ जाता है तो वहीं दिन गर्म होने लगा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम का यह बदलता अंदाज बारिश को आमंत्रित कर रहा है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि आज बारिश होगी. राज्य के पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में बारिश होने की संभावना है. हालांकि लोगों को अगले पांच दिनों तक उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा. इसके बाद ही मॉनसून प्रवेश के साथ गर्मी से निजाद मिलेगी.

फिर सताने लगी है उमस वाली गर्मी

झारखंड में मानसून प्रवेश को अभी हफ्ते भर का समय है. इस बीच गर्मी ने वापस से दस्तक दे दी है. उमस के साथ तापमान भी बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार झारखंड का पलामू जिला सबसे गर्म है. यहां का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेसि पहुंच गया है. यह सामान्य से करीब चार डिग्री सेसि अधिक है. राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के आसपास या पार हो गया है. रांची का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि अगले पांच दिनों तक राज्य में यही स्थिति रहने वाली है.

12 जून तक मॉनसून प्रवेश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक अरेबियन सागर से होते हुए मॉनसून केरल से कर्नाटक पहुंच गया है. इसके अगले दो से तीन दिन में गोवा व मुंबई पहुंचने के आसार हैं. बंगाल की खाड़ी से चली मॉनसून की हवा बादल के साथ नगालैंड पहुंच गयी है. इसके पांच से छह जून तक सिक्किम व दार्जिलिंग के पहुंचने की पूरी उम्मीद है. धीरे-धीरे यह पश्चिम बंगाल होते हुए बिहार व झारखंड में प्रवेश कर जायेगा. झारखंड में मॉनसून के 10 से 12 जून तक प्रवेश करने की पूरी संभावना है.

बताते चलें कि भारत के दक्षिणी प्रायद्वीप की ओर अरब सागर से आ रहे मानसूनी हवाओं के मद्देनजर मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक कर्नाटक के तटीय और दक्षिणी अंदरुनी इलाकों, केरल, माहे और लक्षद्वीप में बारिश होने की संभावना जतायी है.

Next Article

Exit mobile version