Jharkhand Weather Updates: उफ ये गर्मी- सूख रहे शहर के तालाब व बोरिंग, गला तर करना भी हुआ मुश्किल
Jharkhand Weather Updates: रांची समेत पूरे झारखंड में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है. गर्मी का पारा लगातार चढ़ रहा है. भीषण गर्मी के कारण अप्रैल में ही कई इलाकों के तालाब, कुएं और बोरिंग सूखने लगे हैं. अप्रैल में यह हाल है तो मई और जून में कैसे होंगे हालात, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है.
Jharkhand Weather Updates: हर बीतते दिन के साथ राजधानी समेत राज्य में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है. विशेषज्ञों की मानें, तो बीते कई सालों में अप्रैल में इतनी गर्मी नहीं पड़ी, जितनी इस बार पड़ रही है. आंकड़े भी बता रहे हैं कि लगातार अधिकतक तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा है. नतीजतन, राजधानी के जिन तालाबों में सालों भर पानी रहता था, उनमें से कुछ सूख गये हैं, तो कुछ तालाबों के जलस्तर में गिरावट आयी है. उनके सूखने का खतरा भी मंडराने लगा है.
वहीं, राजधानी के कई इलाके में घरों में मौजूद बोरिंग भी सूखने लगे हैं. भूमिगत जलस्तर भी तेजी से नीचे जा रहा है. चापानल व कुएं भी जवाब देने लगे हैं. अभी ही ये हालात हैं, ताे आनेवाले दिनों (मई-जून) में कैसी रहेगी स्थिति, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. शहर में पानी की विकराल होती समस्या पर पर पेश है ये खास रिपोर्ट.
नायक तालाब चुटिया
नगर निगम ने सवा करोड़ रुपये खर्च कर इस तालाब का सौंदर्यीकरण किया है. वर्तमान में इस तालाब का 80 प्रतिशत एरिया सूख चुका है. तालाब के बीच में थोड़ा सा पानी जमा है. स्थानीय लोगाें का कहना है कि अगर जल्द बरसात नहीं हुई, तो यह तालाब पूरी तरह सूख जायेगा.
कडरू तालाब
हज हाउस के पीछे स्थित इस तालाब को नगर निगम ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है. गर्मी के कारण यह तालाब भी सूखने की कगार पर पहुंच गया है. तालाब का आधा से अधिक एरिया सूख गया है. वहीं, तालाब में गंदगी का अंबार लगा है.
मधुकम तालाब
गर्मी के कारण मधुकम तालाब का पानी पिछले एक माह में तीन फीट तक घट गया है. बीते कई दिनों से बारिश नहीं होने और तेज गर्मी पड़ने के कारण यह स्थिति बनी है. मोहल्ले के लोगों की मानें, तो अगले एक माह के अंदर बारिश नहीं हुई, तो यह तालाब भी सूखने की कगार पर पहुंच जायेगा.
350 फीट की बोरिंग भी देने लगी जवाब
राजधानी में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इस कारण भूमिगत जलस्तर काफी नीचे चला गया है. स्थिति यह हो गयी है कि 250 से 350 फीट की बोरिंग भी जवाब देने लगी है. घंटों मोटर चलने के बाद भी टंकी पूरी तरह नहीं भर पा रही है. कुछ दिनों पहले तक दो हजार लीटर की जो टंकी 20 से 25 मिनट में भर जा रही थी, वह आज तीन से साढ़े तीन घंटे तक लगातार मोटर चलने के बाद भी नहीं भर पा रही है. इस कारण राजधानी के कई मोहल्लों में जल संकट गहरा गया है. पानी को लेकर लोग परेशान हैं.
वर्तमान में रांची नगर निगम 47 से 50 टैंकरों से शहर के 175 से ज्यादा मोहल्लों में पानी की सप्लाई कर रहा है. जानकारों का कहना है कि आनेवाले दिनों में जल संकट और गहरायेगा. यही वजह है कि निगम ने भी टैंकरों की संख्या बढ़ाने का प्रयास तेज कर दिया है. निगम 20 नये टैंकरों को भाड़ा पर लेकर मई महीने से राजधानी के जल संकट वाले मोहल्लों में जलापूर्ति करेगा.