Weather Warning : झारखंड के इन जिलों में तेज हवा के साथ होगी बारिश, वज्रपात भी होगा, ऐसा रहेगा रांची का मौसम
Weather Warning Jharkhand : झारखंड के इन जिलों में तेज हवा के साथ होगी बारिश, वज्रपात भी होगा, ऐसा रहेगा रांची का मौसम. रांची : झारखंड के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात हो सकता है. मौसम विभाग ने शनिवार (2 मई, 2020) को तात्कालिक मौसम बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. तात्कालिक मौसम चेतावनी में मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि गोड्डा, पाकुड़, दुमका और साहिबगंज जिला के कुछ भागों में तेज हवाएं चलेंगी. मेघ-गर्जन के साथ कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. कुछ जगहों पर वज्रपात की भी संभावना जतायी गयी है.
Jharkhand Weather : रांची : झारखंड (Jharkhand) के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश (Rain) और वज्रपात (Thunderstorm) हो सकता है. मौसम विभाग (Weather Department) ने शनिवार (2 मई, 2020) को तत्कालिक मौसम बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. तात्कालिक मौसम चेतावनी में मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि गोड्डा, पाकुड़, दुमका और साहिबगंज जिला के कुछ भागों में तेज हवाएं चलेंगी. मेघ-गर्जन के साथ कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. कुछ जगहों पर वज्रपात की भी संभावना जतायी गयी है.
Also Read: Weather Forecast Latest Update : दिल्ली में बारिश के बाद तापमान में गिरावट
इससे पहले भी विभाग ने एक चेतावनी जारी की थी. इसमें गिरिडीह, कोडरमा, बोकारो और धनबाद जिला में मौसम बदलने की चेतावनी दी गयी थी. इसमें कहा गया था कि इन जिलों में 2-3 घंटे में मौसम का मिजाज बदलेगा. इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. मेघ-गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है.
राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं, मौसम केंद्र के पूर्वानुमान में कहा गया है कि झारखंड में अगले 3-4 दिनों के दौरान दिन के तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. 3 मई, 2020 को प्रदेश के उत्तर-पूर्वी, मध्य तथा दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा की संभावना जतायी गयी है.
Also Read: Weather Forecast Live Update: मौसम ने ली करवट, उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ गिरे ओले
राजधानी रांची में 2 और 3 मई को आंशिक बादल छाये रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है. 2 मई का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और 3 मई का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इन दोनों दिनों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
Also Read: Weather Forecast Live Update : बिहार के कई जिलों में बारिश की आशंका, जानें राज्य के 24 घंटे का हाल