Weather Warning: मौसम विभाग ने फिर जारी की चेतावनी, रांची-खूंटी समेत 6 जिलों में वर्षा-वज्रपात का अलर्ट
Weather Warning: मौसम विभाग ने झारखंड के 6 जिलों में वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. सुबह से 5 तात्कालिक चेतावनी मौसम विभाग जारी कर चुका है.
Table of Contents
Weather Warning: मौसम विभाग ने एक बार फिर एक के बाद एक 2 वेदर वार्निंग जारी की है. येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि रांची और खूंटी समेत झारखंड के 6 जिलों में वर्षा होगी. वर्षा के साथ-साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. इस दौरान मेघ भी गरजेंगे.
आधे घंटे में मौसम विभाग ने जारी की 2 चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने रविवार को सुबह आधे घंटे के भीतर 2 बार येलो अलर्ट जारी किया. 10:18 बजे जारी तात्कालिक मौसम चेतावनी में कहा गया कि झारखंड की राजधानी रांची और उससे सटे खूंटी एवं रामगढ़ जिले में कहीं-कहीं अगले एक से तीन घंटे में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वर्षा एवं वज्रपात होने की संभावना है.
कोल्हान प्रमंडल के सभी 3 जिलों में वर्षा-वज्रपात की आशंका
दूसरा अलर्ट इसके 30 मिनट बाद यानी 10:48 बजे जारी किया गया. इसमें कहा गया कि कोल्हान प्रमंडल के 3 जिलों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां) में कहीं-कहीं अगले एक से तीन घंटे के भीतर गरज के साथ बारिश होगी. इस दौरान कुछ जगहों पर आसमानी बिजली भी गिर सकता है. इसलिए लोगों को सुरक्षित जगहों पर शरण ले लेनी चाहिए. पक्के छत के नीचे रहें. मवेशियों को भी सुरक्षित जगह पर रखें.
Also Read : Jharkhand Weather : झारखंड के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
लातेहार के महुआडांड़ में हुई सबसे ज्यादा 54.6 मिमी वर्षा
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें, तो लातेहार जिले के महुआडांड़ में सबसे ज्यादा 54.6 मिलीमीटर वर्षा हुई. कोडरमा जिले के परसाबाद में अब तक 44.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है. कोडरमा डीवीसी में 25.5 मिलीमीटर और लातेहार के चंदवा में 13.6 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है.