Loading election data...

10 मई तक ऐसा ही रहेगा झारखंड में मौसम का मिजाज, किसानों को रहा है बारिश से सबसे अधिक नुकसान

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 10 मई तक राज्य का मौसम ऐसा ही रहेगा. विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सिमडेगा के कुरडेग में सबसे अधिक करीब 12 मिमी बारिश हुई. बारिश और ओलावृष्टि के कारण कई जिलों में फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.

By Pritish Sahay | May 5, 2020 1:24 AM

रांची/रंका/चैनपुर/गुमला/लोहरदगा : झारखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पिछले 10 दिनों से कहीं न कहीं बारिश हो रही है. सोमवार को राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई. इस दौरान अलग-अलग जगहों पर हुए वज्रपात से पांच बच्चों और एक महिला की मौत हो गयी. इधर, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 10 मई तक राज्य का मौसम ऐसा ही रहेगा. विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सिमडेगा के कुरडेग में सबसे अधिक करीब 12 मिमी बारिश हुई. बारिश और ओलावृष्टि के कारण कई जिलों में फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार सबसे अधिक नुकसान सब्जियों की खेती को हुआ है. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार छह से आठ मई तक राजधानी रांची के के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो सकती है. आठ मई को राजधानी में तेज हवा और बारिश का अनुमान किया गया है. रंका : घर के बाहर खेल रही बच्ची पर गिरा ठनका, मौतगढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के सेरासाम निवासी राम अवतार कोरवा की पुत्री कुलवंती कुमारी (8 वर्ष) की वज्रपात से मौत हो गयी. सोमवार दोपहर में कुलवंती अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान मूसलधार बारिश शुरू होगी. बारिश के बीच में वज्रपात हुआ और उसकी चपेट में आने से बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

पलामू के चैनपुर में वज्रपात, तीन बच्चों की मौत, एक घायलचैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा पंचायत के खुरा खुर्द में सोमवार को बारिश के दौरान वज्रपात हुआ. इसकी चपेट में आने से गांव के ही मोहित कुमार(12 वर्ष) और आकाश उरांव(13 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं, रामू उरांव(10 वर्ष) बुरी तरह झुलस गया. उसे इलाज के लिए मेदिनीनगर स्थित पीएमसीएच में भर्ती किया गया. उधर, खुराकला में ठनका गिरने से विकास ठाकुर(13 वर्ष) की मौत हो गयी. पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने तीन बच्चों के अंतिम संस्कार के लिए निजी मद से दस हजार रुपये उपलब्ध कराये हैं.

गुमला के भरनो में ठनका गिरा, एक बच्चे की मौतभरनो थाना क्षेत्र के मारासिल्ली गांव में वज्रपात से बंधना उरांव के पुत्र सूरज उरांव(12 वर्ष) की मौत हो गयी. बताया गया कि सोमवार सुबह से ही बारिश हो रही थी. सूरज घर के दरवाजे के पास ही खड़ा था, तभी वज्रपात हुआ. सूरज को झटका लगा. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मुखिया ने पीड़ित परिवार को 20 किलो चावल व आर्थिक सहयोग दिया है.लोहरदगा के सेन्हा में गेंहूं काट रही महिला पर ठनका गिरा, मौतसेन्हा थाना क्षेत्र के कलहेपाट डिपाटोली गांव निवासी असन देव उरांव की पत्नी सुकरो उरांव(35 वर्ष) की वज्रपात से मौत हो गयी.

घटना के वक्त वह अपने खेत में गेंहू काट रही थी. गरज-चमक के साथ बारिश शुरू होते ही वह कटाई छोड़ कर घर जाने लगी. इसी बीच हाथी टोंगरी के समीप वह वज्रपात की चपेट में आ गयी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विरेंद्र एक्का मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Next Article

Exit mobile version