CM हेमंत सोरेन ने विपक्ष से किया सवाल, बोले- संवैधानिक संस्थानों को तो खरीदा, जनसमर्थन कहां से लाओगे

झारखंड कैबिनेट में पुलिस कर्मियों के निर्णय का पुलिस मेंस एसोसिएशन के पुलिसकर्मियों ने स्वागत किया है. इस मौके पर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जश्न मनाया. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार ने उनका हक दिलाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2022 4:28 PM
an image

रांची : बुधवार को झारखंड कैबिनेट में राज्य के पुलिसकर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन (यानी एक साल में 13 माह का वेतन) और 20 दिन का CPL (Compensatory Paid Leave) देने के निर्णय का पुलिस मेंस एसोसिएशन के पुलिस कर्मियों ने स्वागत किया है. गुरुवार को ढोल नगाड़े के साथ कई पुलिसकर्मी जश्न मनाते हुए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और सीएम के इस निर्णय पर उनका आभार प्रकट किया. वहीं, जश्न मनाते पुलिसकर्मियों से मिलते हुए कहा कि राज्य सरकार ने उनका हक दिलाया है. वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आग से तो हम हमेशा खेलते रहे हैं. वहीं, ट्वीट कर सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर सवाल करते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे? कहा कि हमारे हजारों मेहनती पुलिसकर्मियों का यह स्नेह और यहां की जनता का समर्थन ही मेरी ताकत है.

झारखंड के विकास की चिंता

सीएम आवास में अपने सहयोगियों के साथ हाथ जोड़े पुलिसकर्मियों के बीच आये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जब से वह मुख्यमंत्री बने हैं तब से सिर्फ झारखंड की चिंता की है. यही कारण है कि हर वर्ग के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश हो रही है.

पुलिस कर्मियों ने जताया आभार

गुरुवार को ढोल-नगाड़े और रंग-गुलाल लगाए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे मेंस एसोसिएशन के पुलिस कर्मियों का उत्साह चरम पर था. सभी सीएम हेमंत सोरेन का आभार प्रकट करने उनके आवास पहुंचे थे. इस दौरान अपने आवास से बाहर निकले सीएम ने सभी पुलिस कर्मियों से मिलते हुए कहा कि सभी पुलिस कर्मियों का उनका हक मिला है. राज्य सरकार हर वर्ग के प्रति गंभीरता से आगे बढ़ रही है, पर कुछ लोगों को ऐसा काम रास नहीं आ रहा है.

Also Read: Hemant Soren LIVE: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले- आग से तो हम हमेशा खेलते रहे

झारखंड कैबिनेट का फैसला

बता दें कि बुधवार को झारखंड कैबिनेट ने झारखंड पुलिस के सिपाही, हवलदार, सहायक अवर निरीक्षक, अवर निरीक्षक और निरीक्षक को एक माह का अतिरिक्त वेतन (यानी एक साल में 13 माह का वेतन) देने का फैसला लिया था. इसी फैसले के आधार पर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के पुलिस कर्मियों ने सीएम का आभार प्रकट करने गुरुवार को उनके आवास पहुंचे थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Exit mobile version