रांच. भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी एवं सह प्रभारी की नियुक्ति की है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश का चुनाव प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा सह प्रभारी बनाये गये हैं. प्रदेश भाजपा ने दोनों नियुक्तियों का स्वागत व अभिनंदन किया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दोनों नेता अनुभवी, परिश्रमी और कुशल संगठनकर्ता हैं. शिवराज सिंह चौहान व हिमंता विश्वा सरमा ने झारखंड के लोकसभा चुनाव में भी खूब पसीना बहाया है. तपती गर्मी में कई सभाओं को संबोधित किया. आगामी विधानसभा चुनाव में इनके अनुभवों, कार्य कुशलता और प्रत्यक्ष मार्गदर्शन का लाभ पार्टी को मिलेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रभारी व सह प्रभारी के मार्गदर्शन में भाजपा प्रदेश की भ्रष्ट, गठबंधन सरकार को उखाड़ फेंकते हुए प्रदेश में मजबूत डबल इंजन सरकार बनायेगी. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. जनता ने लोकसभा चुनाव में ही इंडिया गठबंधन को सबक सीखा चुकी है. शिवराज सिंह चौहान व हिमंता विश्वा सरमा के मार्गदर्शन में पार्टी रिकॉर्ड मतों से प्रदेश में सरकार बनायेगी. स्वागत करने वालों में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री व सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह समेत कई नेता शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है