Loading election data...

कांग्रेस भवन में छत्तीसगढ़ के सीएम का स्वागत, कहा- महंगाई-बेरोजगारी पर केंद्र सरकार का नियंत्रण नहीं

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि झारखंड में पहली बार जनजातीय महोत्सव आयोजन राज्य के लिए गौरव की बात है. आदिवासी वन संपदा और पर्यावरण के प्रहरी के रूप में जाने जाते हैं. कांग्रेस शुरू से आदिवासी के उत्थान और उन्हें हक दिलाने के लिए संकल्पित रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2022 12:37 PM

Jharkhand Congress News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि झारखंड में पहली बार जनजातीय महोत्सव आयोजन राज्य के लिए गौरव की बात है. आदिवासी वन संपदा और पर्यावरण के प्रहरी के रूप में जाने जाते हैं. कांग्रेस शुरू से आदिवासी के उत्थान और उन्हें हक दिलाने के लिए संकल्पित रही है. श्री बघेल बुधवार को कांग्रेस भवन में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

महंगाई-बेरोजगारी नियंत्रण में केंद्र फेल

उन्होंने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी बेतहाशा वृद्धि हो रही है. इस पर केंद्र सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. उन्होंने कहा कि चाहे कितना भी परेशान किया जाये, कांग्रेस जनता के मुद्दे को उठाते रहेगी. हम डरने और पीछे हटने वाले में नहीं हैं. अग्निपथ योजना से युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. खेती-किसानी के साथ ट्रांसपोर्टिंग भी महंगा हो गया है.

गौरव यात्रा से युवा हो रहे अवगत

उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षागांठ के मौके पर चल रही गौरव यात्रा के माध्यम से युवाओं को देश की गौरव गाथा से अवगत कराया जा रहा है. समारोह में कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, मंत्री बन्ना गुप्ता, जयमंगल सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, अमूल्य नीरज खलखो, रविंद्र सिंह, केशव महतो कमलेश, गजेंद्र सिंह, भानू प्रताप बड़ाईक, उज्जवल तिवारी, वारिश कुरैसी, शशिभूषण राय, निरंजन पासवान, जगदीश साहु, जगरनाथ साहू समेत कई नेता मौजूद थे.

देश के विकास के मॉडल का सम्मान

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ आज पूरे देश का रोल मॉडल बना है. आज हम एक मुख्यमंत्री का नहीं, बल्कि देश के विकास के मॉडल को सम्मानित कर रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि आज पूरा देश छत्तीसगढ़ के विकास को देख रहा है. जहां किसान, नौजवान, महिलाएं, आर्थिक रूप पिछले सरकारी योजानाओं का लाभ उठा कर मजबूत हो रहे हैं.

कांग्रेस को समर्पित कार्यकर्ताओं की जरूरत

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रतिकूल मौसम में भी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक है. ऐसे ही कार्यकर्ताओं की जरूरत हर नगर एवं जिला संगठन को है. श्री बघेल बुधवार को रांची महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से भारत जोड़ो अभियान के तहत निकाली गयी गौरव यात्रा को संबोधित कर रहे थे. गौरव यात्रा घाघरा, कुसई चौक, डोरंडा एजी मोड़, हिनू पुल, हिनू चौक होते हुए बिरसा चौक तक गयी. श्री बघेल ने कर्पूरी ठाकुर व बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर संजय पांडेय, अजय शाहदेव, कमल ठाकुर, दीपक ओझा, गौतम उपाध्याय, गोपाल उपाध्याय, विशाल सिंह, कुमार रौशन आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version