प्रार्थना कर विश्वासियों ने जताया परमेश्वर का आभार
नववर्ष में हम व्यक्तिगत तौर पर संकल्प लेते हुए सुनिश्चित करें कि परिवार, समाज, राज्य, राष्ट्र कल्याण व निर्माण समेत प्रेमपूर्वक रहकर समाज के नवनिर्माण में अपनी भूमिका निभायें.
मैक्लुस्कीगंज में नववर्ष की शुरुआत मसीहियों ने विशेष प्रार्थना से की
सैक्रेड हर्ट कैथोलिक चर्च में नववर्ष पर प्रार्थना सभा
मैक्लुस्कीगंज.
नववर्ष में हम व्यक्तिगत तौर पर संकल्प लेते हुए सुनिश्चित करें कि परिवार, समाज, राज्य, राष्ट्र कल्याण व निर्माण समेत प्रेमपूर्वक रहकर समाज के नवनिर्माण में अपनी भूमिका निभायें. उक्त बातें मैक्लुस्कीगंज स्थित सैक्रेड हर्ट कैथोलिक चर्च में नववर्ष को लेकर विशेष प्रार्थना में लपरा पल्ली पुरोहित हुबेरतुस बेक ने कही. इससे पूर्व पुरोहित ने पूरे विश्व में दीन-दुःखियों और आमजनों के सुख, शांति और समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना सभा, मिस्सा अनुष्ठान कर परम प्रसाद का वितरण किया. सभी विधियों में सहायक पुरोहित फादर देवनिस खेस ने सहयोग किया. मसीहियों ने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी. इस अवसर पर मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो, तोबियस बाड़ा, मेरी बाड़ा, विंसेंट खेस, अजय, अनित, विनय, कोर्नेलुइस खेस सहित बड़ी संख्या में मसीही उपस्थित थे. संत जॉन द बैप्टिस्ट चर्च मैक्लुस्कीगंज पेरिस द चर्च ऑफ इंडिया में रेव्यरन फादर अल्फ्रेड अनूप सिंह ने भी नववर्ष की शुरुआत विधिपूर्वक प्रार्थना सभा से की. सारे विधि में प्रचारक सैमुएल धान ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है