News of action against corruption : कल्याण विभाग का बड़ा बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने समेकित ग्रामीण विकास अभिकरण में पदस्थापित प्रधान सहायक राजेंद्र उरांव को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी ने यह कार्रवाई किस्को थाना क्षेत्र के चरहु गांव निवासी इमरान खान(पिता-तौहिद खान) की शिकायत पर की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 12:28 AM

लोहरदगा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने समेकित ग्रामीण विकास अभिकरण में पदस्थापित प्रधान सहायक राजेंद्र उरांव को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी ने यह कार्रवाई किस्को थाना क्षेत्र के चरहु गांव निवासी इमरान खान(पिता-तौहिद खान) की शिकायत पर की है. गिरफ्तार प्रधान सहायक को एसीबी की टीम अपने साथ रांची ले गयी है.

मुस्लिम कब्रिस्तान की घेराबंदी का काम करानेवाले संवेदक से बड़ा बाबू ने मांगे थे 70 हजार रुपये कमीशन

जानकारी के अनुसार, कल्याण विभाग ने इमरान खान को 24 लाख 98 हजार रुपये में कब्रिस्तान घेराबंदी का काम सौंपा था. घेराबंदी का काम 80 प्रतिशत हो चुका है. वहीं, कार्यालय से आठ लाख 95 हजार 150 रुपये भुगतान किया जा चुका है. इमरान का आरोप है कि बड़ा बाबू राजेंद्र उरांव भुगतान की गयी राशि में से आठ प्रतिशत की दर से 70 हजार रुपये कमीशन मांग रहे थे. बड़ा बाबू ने इमरान से कहा था कि अगर कमीशन नहीं दिया, तो फाइनल बिल की निकासी नहीं करूंगा. मोलभाव के बाद बड़ा बाबू 50 हजार रुपये लेकर काम करने को तैयार हो गये. इमरान रिश्वत नहीं देना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने एसीबी को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी. एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और आरोप सही पाया. इसके बाद धावा दल गठित कर बड़ा बाबू को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version