Ranchi News : नंबर बदल कर चला रहे थे चोरी की बाइक, दो गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों को दौड़ा कर पकड़ा
रांची. पंडरा ओपी की पुलिस ने बाइक नंबर प्लेट बदल कर चलाते हुए दो युवक आयुष लिंडा व प्रशांत कुमार को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की बाइक बरामद की है. इस संबंध में दारोगा शंकर टोप्पो के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि पंडरा ओपी थाना क्षेत्र के रवि स्टील के समीप झारखंड नर्सरी के पास चेकिंग अभियान में लगे हुए थे. उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे. बाइक के आगे प्लेट पर नंबर था, जबकि पीछे नंबर नहीं था. जब पुलिसकर्मियों ने बाइक रोकने का इशारा किया, तो दोनों बाइक से उतर कर भागने लगे. पुलिस ने दोनों को दौड़ा कर पकड़ा और बाइक को जब्त कर लिया. बाइक के सही मालिक के संबंध में पूछने पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है