फूड सेफ्टी के नाम पर ले रहे थे पैसे
मुरी रेलवे स्टेशन के समीप बाजार में होटलों व खाने-पीने की दुकानदारों से फूड सेफ्टी का प्रशिक्षण कराने के नाम पर रुपये ऐंठनेवाले तीन आरोपियों को स्थानीय लोगों ने शनिवार को मुरी जीआरपी को सौंप दिया.
प्रतिनिधि, सिल्ली मुरी रेलवे स्टेशन के समीप बाजार में होटलों व खाने-पीने की दुकानदारों से फूड सेफ्टी का प्रशिक्षण कराने के नाम पर रुपये ऐंठनेवाले तीन आरोपियों को स्थानीय लोगों ने शनिवार को मुरी जीआरपी को सौंप दिया. बाद में पुलिस ने सबके पैसे वापस कराये. आरोपियों में मूल निवासी पटना व वर्तमान पंचशील नगर रांची में रह रहे संजीव कुमार, धनबाद निवासी रिंकू कुमार व धनबाद निवासी प्रीतम कुमार शामिल हैं. जीआरपी थाना प्रभारी ने उनसे पूछताछ की. मामले में थाना प्रभारी सुनील कुशवाहा ने सिल्ली के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ मुकेश कुमार से भी बातचीत की. थाना प्रभारी के मुताबिक चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि इस तरह के किसी भी सरकारी आदेश नहीं हैं. न तो इन आरोपियों ने इस तरह की योजना की जानकारी दी है. पुलिस द्वारा सख्ती करने के बाद उक्त तीनों ने सभी दुकानदारों के पैसे वापस कर दिये. पुलिस ने करीब नौ बजे के बाद पूछताछ करके उन्हें जाने दिया. ज्ञात हो कि तीनों लोग मुरी बाजार में शनिवार की शाम कुछ दुकानदारों को फूड सेफ्टी लाइसेंस की जांच करके उनको ट्रेनिंग के नाम पर चार दुकानदारों से प्रति दुकानदार 956 रुपये ले चुके थे. साथ ही दुकानदारों से लेने का भी प्रयास कर रहे थे. इसी क्रम में बाजार में भीड़ लग गयी. ठगे जाने का संदेह होने पर लोगों ने तीनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया. कुछ दुकानदारों ने बताया कि कुछ दिनों पहले भी इस तरह के प्रशिक्षण के नाम पर कुछ लोग पैसे लेकर चले गये थे. थाना प्रभारी ने लोगों से किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा पैसे मांगे जाने पर सावधानी बरतने और जरूरत हो तो पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है