Bengal Chunav 2021 : झाड़ग्राम की रैली के बाद ही गठबंधन पर फैसला लेगा झामुमो

झामुमो पश्चिम बंगाल चुनाव में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर फैसला 28 जनवरी जनवरी के बाद करेगी

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2021 11:53 AM

west bengal news today in hindi, jmm rally in bengal vidhan sabha Chunav रांची : झामुमो पश्चिम बंगाल चुनाव में होनेवाले विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज 28 जनवरी को झाड़ग्राम में रैली के साथ करेगा. इसको लेकर पार्टी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. पश्चिम बंगाल के पार्टी नेताओं को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. रैली में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पार्टी के सांसद, विधायक व पदाधिकारी शामिल होंगे.

केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि पश्चिम बंगाल में होनेवाली रैली को लेकर नेताओं को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. रैली के बाद यह तय किया जायेगा कि पार्टी पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी या फिर गठबंधन के तहत. यह फैसला पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में लिया जायेगा. इससे पार्टी के शीर्ष नेता विभिन्न दलों के नेताओं से बातचीत भी करेंगे.

सारी बातें तय होने के बाद ही इस पर निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी बंगाल में पहले से चुनाव लड़ती आ रही है. इस बार भी पूरे दम खम के साथ पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version