कौन हैं आशा लकड़ा, जिन्हें पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी में किया गया है शामिल
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव को लेकर 15 सदस्यीय इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी गठित की गयी है. इस कमेटी में पांच केंद्रीय नेता शामिल हैं, जबकि 10 प्रदेश स्तर के नेता शामिल किए गए हैं. इनमें रांची (झारखंड) की पूर्व मेयर व बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा भी शामिल हैं.
रांची: लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर सियासी दल अपने-अपने स्तर पर तैयारी में जुट गए हैं. जीत की रणनीति बनाने को लेकर बैठकें होने लगी हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में पार्टी नेताओं के साथ अहम बैठक की. बंगाल में लोकसभा चुनाव को लेकर 15 सदस्यीय इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में पांच केंद्रीय नेता व 10 प्रदेश स्तर के नेता शामिल हैं. इस कमेटी में केंद्रीय नेताओं में रांची की पूर्व मेयर व बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा को भी अहम जिम्मेदारी दी गयी है. आपको बता दें कि लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन से लेकर चुनाव की रणनीति तैयार करने में पश्चिम बंगाल इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी की अहम भूमिका होगी.
15 सदस्यीय इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी गठित
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव को लेकर 15 सदस्यीय इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी गठित की गयी है. इस कमेटी में पांच केंद्रीय नेता शामिल हैं, जबकि 10 प्रदेश स्तर के नेता शामिल किए गए हैं. पश्चिम बंगाल इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी में रांची (झारखंड) की पूर्व मेयर व बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा को भी शामिल किया गया है. इन्हें भी जिम्मेदारी दी गयी है. आपको बता दें कि हालिया मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद विधायक दल के नेता के चयन को लेकर इन्हें सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था.
Also Read: Lok Sabha Election: बाबू रामनारायण सिंह से जयंत सिन्हा तक, ये हैं हजारीबाग के सांसद
कौन-कौन हैं पश्चिम बंगाल इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी में
पश्चिम बंगाल इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी में कुल 15 नेताओं को शामिल किया गया है. इनमें पांच केंद्रीय स्तर के नेता व 10 प्रदेश स्तर के नेता शामिल हैं. केंद्रीय नेताओं में सुनील बंसल, अमित मालवीय, मंगल पांडे, आशा लकड़ा व सतीश धंड शामिल हैं. प्रदेश स्तर के नेताओं में सुकांत मजूमदार, शुभेंदु अधिकारी, दिलीप घोष, राहुल सिन्हा, लॉकेट चटर्जी, अग्निमित्रा पॉल, ज्योतिर्मय सिंह महतो, दीपक बर्मन, अमिताभ चक्रवर्ती व जगन्नाथ चट्टोपाध्याय शामिल हैं.
Also Read: झारखंड: गोड्डा जेल में छापेमारी, सभी वार्डों की जांच, कैदियों से पूछताछ, नहीं मिली आपत्तिजनक सामग्री