19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक-अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ ने ठंडी हवाओं को रोका, झारखंड में तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री ज्यादा

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड के लगभग सभी जिलों में तापमान सामान्य से अधिक दिख रहा है. यह पश्चिमी विक्षोभ का ही असर है. उन्होंने बताया कि राजस्थान में जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ था, वह अब पंजाब (Cyclonic Circulation Over Punjab) पहुंच गया है.

Jharkhand Weather Update: पाकिस्तान उससे सटे अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) तैयार हुआ है, जो समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर से लेकर 7.6 किलोमीटर तक स्थित है. वहीं, पंजाब में साइक्लोन सक्रिय है, जो समुद्र तल से करीब 1.5 किलोमीटर ऊपर है. इसका असर झारखंड के मौसम (Jharkhand Ka Mausam) पर भी पड़ रहा है. पश्चिमी विक्षोभ का ही असर है कि झारखंड के सभी जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा बना हुआ है. कहा कि पश्चिमी विक्षोभ नहीं होता, तो अभी लोगों को सर्दी लग रही होती.

राजस्थान का साइक्लोन पंजाब पहुंचा

रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र (Meteorological Centre, Birsa Munda Airport, Ranchi) के प्रमुख और मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड के लगभग सभी जिलों में तापमान सामान्य से अधिक दिख रहा है. यह पश्चिमी विक्षोभ का ही असर है. उन्होंने बताया कि राजस्थान में जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ था, वह अब पंजाब (Cyclonic Circulation Over Punjab) पहुंच गया है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ठंडी हवाएं इधर नहीं आ पा रहीं हैं. इसलिए तापमान सामान्य से ज्यादा हो गया है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने पर गिरेगा तापमान

श्री आनंद ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर जैसे ही खत्म होगा, तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि, अब ठंड का एहसास नहीं होगा. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे नहीं जाने वाला है. बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा. कहीं-कहीं हल्के दर्जे का कोहरा छाया रहा. खूंटी सबसे ठंडी जगह रही, जहां का न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, चाईबासा में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 32.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राज्य के किसी भी हिस्से में बारिश नहीं हुई.

Also Read: Jharkhand Weather: अफगानिस्तान व राजस्थान में साइक्लोन का झारखंड पर क्या होगा असर, 27 जनवरी तक ऐसा रहेगा मौसम
रांची का पारा सामान्य से 6 डिग्री अधिक

मौसम केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सभी जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है. डालटेनगंज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.8 डिग्री अधिक है. रांची में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.8 डिग्री अधिक है. यहां का न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री था, जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक है.

झारखंड में सबसे गर्म जगह चाईबासा

पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 6.5 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक है. बोकारो में अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक है. यहां न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक है.

सरस्वती पूजा के दिन रांची में छाये रहेंगे बादल

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा के दिन (26 जनवरी को) आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के दक्षिणी हिस्से यानी कोल्हान प्रमंडल और सिमडेगा जिला में इस सप्ताह न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं. राज्य के अन्य हिस्सों में भी दो दिन तक तापमान में कोई बदलाव नहीं देखा जायेगा. हालांकि, इसके बाद तीन दिन के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

Also Read: Jharkhand Cold Day: झारखंड ने ओढ़ी कोहरे की चादर, ट्रेन-प्लेन सब लेट, जानें आपके शहर का कैसा रहेगा मौसम
29 जनवरी तक रांची में धुंध की संभावना

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, राजधानी रांची में 29 जनवरी तक सुबह में धुंध छाये रह सकते हैं. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं. अधिकतम तापमान 30 और 29 डिग्री के बीच बने रहेंगे, जबकि न्यूनतम तापमान 15 से 14 डिग्री के बीच बने रहने का अनुमान है. झारखंड राज्य के लिए मौसम विभाग की ओर से 31 जनवरी तक किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें