झारखंड के तीन मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिया ये आश्वासन

Admission in medical colleges, National Medical Commission, रांची : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया है कि झारखंड के तीनों नये मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का मामला नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) में भेजा गया है. इस पर सकारात्मक जवाब आने की उम्मीद है. उन्होंने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को यह आश्वासन दिया. आपको बता दें कि स्वास्‍थ्य मंत्री ने उनके समक्ष ये मुद्दा उठाकर समाधान का आग्रह किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2020 1:52 PM

Admission in medical colleges, National Medical Commission, रांची : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया है कि झारखंड के तीनों नये मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का मामला नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) में भेजा गया है. इस पर सकारात्मक जवाब आने की उम्मीद है. उन्होंने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को यह आश्वासन दिया. आपको बता दें कि स्वास्‍थ्य मंत्री ने उनके समक्ष ये मुद्दा उठाकर समाधान का आग्रह किया था.

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के समक्ष तीनों मेडिकल कॉलेज में एडमिशन रोके जाने का मामला उठाया था. इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने उन्हें आश्वासन दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड में मेडिकल के क्षेत्र में मानव संसाधन की कमी है. यहां के बच्चे मेडिकल की पढ़ाई कर चिकित्सक बनेंगे और राज्य की सेवा करेंगे, लेकिन आधारभूत संरचना का अभाव दिखाकर एडमिशन पर रोक लगा दी गयी है.

Also Read: झारखंड के बोकारो में सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, एक घायल

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा झारखंड के दुमका, हजारीबाग और पलामू मेडिकल कॉलेज में आधारभूत संरचना का अभाव बताकर एडमिशन पर रोक लगा दी गयी है, जो झारखंड के विद्यार्थियों के साथ नाइंसाफी है. मंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी गंभीर हैं और लगातार पत्राचार के माध्यम से एडमिशन का आग्रह कर रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके प्रस्ताव को मान कर नेशनल मेडिकल कमीशन को भेजा गया है और उम्मीद है कि जल्द ही कोई सकारात्मक पहल होगी.

Also Read: नशा के खिलाफ झारखंड की चतरा पुलिस का छापामारी अभियान, अफीम के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version