रांची. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने दिल्ली चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने झारखंड चुनाव से सीख लेते हुए मंईयां सम्मान योजना की तर्ज पर दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देने का वायदा किया. महिला सशक्तीकरण के इसी मुद्दे को जनता ने स्वीकार किया. झामुमो के कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री भट्टाचार्य ने कहा कि चुनावी नतीजों से साबित हो गया है कि हेमंत सोरेन ने जो झारखंड में महिला सशक्तीकरण का नैरेटिव सेट किया, उसे अब देश अपना रहा है.
हेमंत सरकार महिला सशक्तीकरण पर काम करने को लेकर दृढ़ संकल्प
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार 2029 तक महिला सशक्तीकरण पर काम करने को लेकर दृढ़ संकल्प है. अब साबित हो चुका है कि आगामी बिहार, गुजरात व उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी महिला सशक्तीकरण पर ही पार्टियों का जोर रहेगा. श्री भट्टाचार्य ने निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में भाजपा, चुनाव आयोग, इडी व सीबीआइ का गठबंधन बनाने में कामयाब रही. पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर एलजी को सारी ताकत दे दी. उसी समय यह तय हो गया था कि दिल्ली में चुनाव कौन जीतने वाला है. आप सरकार के जो भी निर्णय होते थे, उसे नकार दिया जाता था.
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाये भाजपा
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि 2014 में जब मोदी सरकार बनी, तब गंगा मैया की सफाई के लिए योजना बनी. गंगा कितनी साफ हो पायी और उस मद में कितनी राशि खर्च हुई, यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिला पाने की वजह से भाजपा 27 वर्षों तक सत्ता से बाहर रही. अब उम्मीद जगी है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का काम होगा. साथ ही दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने व यमुना की सफाई पर नयी सरकार काम करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है