रांची. भाजपा जब सत्ता में आती है, तो बाहरी-भीतरी का खेल करती है. लेकिन, कांग्रेस मोहब्बत की बात करती है. उक्त बातें पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने हटिया विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव के पक्ष में सेक्टर टू स्थित पुराने विधानसभा मैदान में आयोजित सभा में कही.
उन्होंने लोगों से वोट के चोट से यहां बदलाव लाने की अपील की. उन्होंने मांडर प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के पक्ष में भी सभा की. श्री यादव ने कहा कि भाजपा उद्योगपतियों व पूंजीपतियों के लिए काम करती है. आम जनता से उनका कोई लेना-देना नहीं है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि राज्य के विकास का करोड़ों रुपये केंद्र सरकार दबाकर बैठी है. राज्य का विकास सही मायने में इंडिया गठबंधन की सरकार ही कर सकती है. अजय नाथ शाहदेव एक ऊर्जावान नेता हैं. उन्हें विजयी बनायें. मंच संचालन कांग्रेस नेता संजय पांडे ने किया.अपने वोटों को बंटने न दें : अजय
प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव ने लोगों से कहा कि वे अपने वोटों को बंटने न दें. यह तभी संभव है, जब हमलोग एकत्रित रहेंगे और अधिक से अधिक मतों का प्रयोग करेंगे. हटिया में सरकारी सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल बनाना उनका लक्ष्य है. जहां सभी का मुफ्त और बेहतर इलाज होगा. सभा को मंजूर अहमद अंसारी, रोशन लाल भाटिया, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की, झामुमो नेता महावीर विश्वकर्मा, राजद जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र महतो, हाजी मंसूर, सुरेश गोप, अजीत उरांव, पृथ्वी शाहदेव, अमर उरांव, बिनोद तिर्की, राखी देवी, कुशल उरांव, सहाबीर लोहरा, झरिया उरांव, सबिता कुजूर, पुष्पा तिर्की आदि ने संबोधित किया.छाता लेकर पहुंचे थे लोग
बारिश के प्रकोप को देखते हुए हटिया विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव की सभा में लोग छाता लेकर पहुंचे थे. सभा के दौरान हो रही हल्की बूंदाबांदी से बचने के लिए लोग छाता खोलकर अपने नेताओं का भाषण सुन रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है