EXCLUSIVE: बाबूलाल मरांडी दलबदल मामले में कब आयेगा फैसला, स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने दिया ये जवाब

Prabhat Khabar Exclusive: प्रभात खबर की ओर से आयोजित ‘संवाद’ में स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने बताया कि बाबूलाल मरांडी के दलबदल मामले में किस तरह का फैसला आ सकता है. बता दें कि स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है. यह मामला झारखंड हाईकोर्ट भी पहुंच चुका है.

By Mithilesh Jha | November 3, 2022 1:17 PM

बाबूलाल मरांडी पर कब आयेगा फैसला, स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने दिया ये जवाब

बाबूलाल मरांडी के दलबदल मामले की सुनवाई झारखंड विधानसभा के स्पीकर की अदालत में पूरी हो चुकी है. स्पीकर रबींद्रनाथ महतो को अब फैसला देना है. इसके बाद तय होगा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जिस बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है, वह भाजपा के साथ बैठेंगे या जिस जगह अभी बैठ रहे हैं, वहीं बैठेंगे. प्रभात खबर की ओर से आयोजित ‘संवाद’ में स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने बताया कि बाबूलाल मरांडी के दलबदल मामले में किस तरह का फैसला आ सकता है. बता दें कि स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है. यह मामला झारखंड हाईकोर्ट भी पहुंच चुका है. रबींद्रनाथ महतो का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू यहां देखें…

Hearing of Babulal Marandi’s defection case has been completed in the Speaker’s court of Jharkhand Assembly. Speaker Rabindranath Mahato now has to give the verdict. After this it will be decided whether Babulal Marandi, who has been appointed as Leader of Opposition by the Bharatiya Janata Party (BJP), will sit with the BJP or will sit in the place where he is sitting now. In the ‘Samvad’ organized by Prabhat Khabar, Speaker Rabindranath Mahato told when and what kind of decision may be in Babulal Marandi’s defection case. Let us inform that Speaker Rabindranath Mahato has reserved the decision in this matter. The matter has also reached the Jharkhand High Court. Watch the exclusive interview of Rabindranath Mahato here…

Exit mobile version