रंगदारी नहीं दी, तो मारपीट कर किया घायल
पिठोरिया थाना क्षेत्र के ओयना गांव में अपराधियों ने जमशेदपुर निवासी रामप्रवेश चौधरी (43) पर रॉड, केबुल तार और पिस्टल के बट से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गये. रामप्रवेश के चेहरे, आंख व पीट पर गंभीर चोट आयी है.
कांके. पिठोरिया थाना क्षेत्र के ओयना गांव में अपराधियों ने जमशेदपुर निवासी रामप्रवेश चौधरी (43) पर रॉड, केबुल तार और पिस्टल के बट से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गये. रामप्रवेश के चेहरे, आंख व पीट पर गंभीर चोट आयी है. घटना बुधवार शाम की है. इसे लेकर पीड़ित ने पिठोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि उनसने वर्ष 2008 में अपनी सास लाली देवी के नाम पर छह डिसमिल जमीन खरीदी थी. अंचल कार्यालय से दाखिल खारिज कराने के बाद जमीन पर बाउंड्री करायी थी. जमीन पर कुछ बचे हिस्से पर बाउंड्री कराने वह जमशेदपुर से अपने साथी कैलाश के साथ सोमवार को रांची आये थे. जमीन पर पहुंचने पर बुधवार को वहां सात अपराधी पहुंचे और रंगदारी की मांग करने लगे. मना करने पर मारपीट की. वहीं जेब से 50 हजार रुपये छीन वहां से भाग निकले. आसपास के ग्रामीणों की मदद से रामप्रवेश व उनके साथी की जान बची. रामप्रवेश ने रविशंकर विद्यार्थी, जतरू उरांव और मुकेश शर्मा सहित सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है