Loading election data...

जब गब्बर ने कालिया से मास्क पहनने को कहा

कोरोना से बचाव संबंधी जागरूकता फैलाने के लिए ट्विटर, फेसबुक व इंस्टाग्राम पर कई मीम्स शेयर किये जा रहे हैं. इन्हें झारखंड व बिहार के पर्यावरण और ऊर्जा विकास केंद्र (सीड), मुंबई के वातावरण फाउंडेशन तथा बेंगलुरु के झटका डॉट ओआरजी सहित कुछ संगठनों ने तैयार किया है.

By Mithilesh Jha | April 16, 2020 12:47 PM
an image

रांची : कोरोना (Coronavirus) से बचाव संबंधी जागरूकता फैलाने के लिए ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook) व इंस्टाग्राम (Instagram) पर कई मीम्स शेयर किये जा रहे हैं. इन्हें झारखंड (Jharkhand) व बिहार (Bihar) के पर्यावरण और ऊर्जा विकास केंद्र (सीड), मुंबई (Mumbai) के वातावरण फाउंडेशन (Vatavaran Foundation) तथा बेंगलुरु (Bengaluru) के झटका डॉट ओआरजी सहित कुछ संगठनों ने तैयार किया है.

Also Read: Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: रांची की सबसे बड़ी दवा दुकान आजाद फार्मा बंद

सीड (CEED) से जुड़े मुन्ना झा ने बताया कि बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों की लोकप्रियता व आम लोगों तक इनकी पहुंच को ध्यान में रखते हुए टीम ने अब तक शोले (Sholay), दीवार (Deewar) और चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express) जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्मों के कुछ सबसे चर्चित दृश्यों का उपयोग करते हुए मास्क (Mask) पहनने के संदेश दिया है.

उन्होंने कहा, ‘हमें महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार व अन्य कई राज्यों के लोगों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.’

शोले का मीम

गब्बर सिंह : अरे ओ सांभा, सरकार ने मास्क को लेकर का बोला?

सांभा : धारा 188 लागू किया है सरदार.

गब्बर सिंह : उ का है?

सांभा : पब्लिक में मास्क नहीं पहना, तो छह महीने की जेल और हजार रुपये का जुर्माना.

गब्बर सिंह : छह महीने की सजा! अब सब मास्क पहनो. (गांव के सभी लोगों ने मास्क पहन लिया है, सिवाय कालिया के)

गब्बर सिंह : अब तेरा क्या होगा रे कालिया?

इसके साथ ही यह संदेश आता है कि कालिया का तो पता नहीं, पर मास्क पहनकर ही आप अपनी जान बचा सकते हैं.

फिल्म दीवार की दूसरी मीम

विजय : देखो, ये वही मैं हूं और यही तुम हो. आज मेरे पास कई बिल्डिंग हैं, प्रॉपर्टी है, बैंक बैलेंस है, बंगला है, गाड़ी है. क्या है तुम्हारे पास?

दूसरे दृश्य में रवि (शशि कपूर) मास्क पहने नजर आता है. इस कमेंट के साथ कि विजय को पता हो न हो, पर आप तो समझ ही लीजिए कि मास्क ही आपके और कोरोना के बीच की दीवार है. मास्क पहनो, कोरोना से बचो.

चेन्नई एक्सप्रेस से जुड़ी मीम

राहुल : मेन प्वाइंट पर आओ मीनम्मा.

मीनम्मा : ये टाइम पर तुम पास नहीं आ सकता. (इसके साथ ही यह संदेश दिया जाता है: दूर रह दूरी रखो कोरोना से बचो)

Exit mobile version