Crime News : पढ़ाई के लिए डांटा, तो छात्रा ने धुर्वा डैम में कूद कर दी जान
16 जनवरी को ही घर से गायब थी छात्रा
पिस्का नगड़ी. नगड़ी थाना क्षेत्र के धुर्वा डैम से मंगलवार को पुलिस ने कॉलेज की छात्रा का शव बरामद किया. मृतका की पहचान हटिया निवासी एनी अनुष्का के रूप में हुई है. नगड़ी पुलिस के अनुसार परिजनों ने कहा है कि ऐनी अनुष्का को पढ़ने में मन नहीं लगता था. इसके लिए परिजनों ने उसे डांट लगायी थी. इसी बात से गुस्सा होकर वह घर से 16 जनवरी को चली गयी थी. अनुष्का के एक रिश्तेदार ने बताया कि दो दिनों पूर्व उसके कॉलेज का बैग धुर्वा क्षेत्र से बरामद हुआ था. संभवत: घटना के दिन ही छात्रा ने आत्महत्या कर ली होगी. इधर, शव बरामद करने के बाद नगड़ी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को रिम्स भेज दिया.
सुबह टहलने वाले लोगों ने देखा शव
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह टहलने वाले स्थानीय लोगों की नजर धुर्वा डैम में तैरते हुए शव पर गयी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. वहीं एक युवती के शव मिलने की खबर पर धुर्वा डैम पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त 20 वर्षीय ऐनी अनुष्का के रूप में की. इससे पहले अनुष्का के परिजनों ने ऐनी अनुष्का के गायब होने की सूचना जगन्नाथपुर पुलिस को 16 जनवरी को लिखित रूप में दी थी. पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम व जांच के बाद सही तथ्य सामने आयेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है