RanchiNews : हाइकोर्ट ने सरकार से पूछा, दिनेश गोप को कब भेजा जायेगा एम्स
प्रार्थी के आग्रह पर एक सप्ताह के बाद होगी मामले की सुनवाई
रांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अनिल कुमार चाैधरी की अदालत ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के सुप्रीमो दिनेश गोप की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई की. इस दाैरान अदालत ने राज्य सरकार से पूछा कि प्रार्थी के बेहतर इलाज के लिए उसे दिल्ली स्थित एम्स कब और कैसे भेजा जायेगा. अदालत ने इस पर जवाब देने को कहा. प्रार्थी के आग्रह पर अदालत ने अगली सुनवाई एक सप्ताह के बाद निर्धारित करने को कहा. इससे पूर्व सरकार की ओर से मौखिक रूप से बताया गया कि दिनेश गोप को बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजने का निर्णय लिया गया है. रांची जेल प्रशासन ने दिनेश गोप को इलाज के लिए रिम्स भेजा था. रिम्स के मेडिकल बोर्ड ने दिनेश गोप को बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजने की अनुशंसा की थी. इसके आलोक में दिनेश गोप के बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजने की तैयारी हो रही है. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी दिनेश गोप की ओर से क्रिमिनल रिट याचिका दायर की गयी है. प्रार्थी ने बेहतर इलाज कराने की मांग की है. दिनेश गोप के हाथ में चोट लगी थी, जिसके बाद उसका ऑपरेशन हुआ था. इसी ऑपरेशन को लेकर बेहतर इलाज के लिए उसे एम्स भेजा जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है