22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video : अनुबंध कर्मियों की पुकार, कब सुनेगी सरकार?

किसी का इलाज रिम्स में तो कोई सदर अस्पताल में अपना ईलाज करवा रहा है

अनुबंध कर्मी लगातर 23 दिनों से धरना पर बैठे हुये हैं. वहीं, कुछ अनुबंधकर्मी पिछले 16 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं. उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है. किसी का इलाज रिम्स में तो कोई सदर अस्पताल में अपना ईलाज करवा रहा है. अबतक कोई भी सरकार का प्रतिनिधि इनसे बात करने नहीं आया है. ऐसे में अब भी प्रदर्शनकारियों को उम्मीद है कि उनकी मांगे पूरी की जाएंगी.

अनुबंध कर्मी की मांग है कि हेमंत सरकार ने सत्ता में आने से पहले स्थाई करने का वादा किया था. हेमंत सोरेन ने कहा था कि सरकार बनने के तीन महीने बाद ही सभी अनुबंध कर्मियों को स्थाई की दिया जायेगा. लेकिन अब तीन साल हो गए हैं. सरकार ने न तो अनुबंध कर्मियों को स्थाई किया है और न ही पूरे हड़ताल के दौरान कोई भी सरकार का प्रतिनिधी उनकी बात सुनने आया है. ऐसी स्थिति में भी अनुबंध कर्मिर्यों की हड़ताल जारी है और उन्हें उम्मीद है कि उनकी सरकार जरूर सुनेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें