कब सील मुक्त होगा हिंदपीढ़ी
हिंदपीढ़ी जन-समस्या सुधार समिति, जिला प्रशासन व रांची पुलिस के पदाधिकारियों के साथ मुजाहिद नगर स्थित अमन कम्युनिटी हॉल में गुरुवार को बैठक हुई
रांची : हिंदपीढ़ी जन-समस्या सुधार समिति, जिला प्रशासन व रांची पुलिस के पदाधिकारियों के साथ मुजाहिद नगर स्थित अमन कम्युनिटी हॉल में गुरुवार को बैठक हुई. इसमें लॉकडाउन में हो रही हिंदपीढ़ीवासियों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई. इसमें इस समिति के 14 सदस्यीय टीम ने हिंदपीढ़ी के विभिन्न समस्याओं को जिला प्रशासन के सामने रखा और प्रशासन के अधिकारियों से पूछा कि हिंदपीढ़ी को कब सील मुक्त किया जायेगा. उन्होंने हिंदपीढ़ी में जल्द से जल्द सील हटाने की मांग की.
समिति ने पांच बिंदुओं पर बात रखते हुए कहा कि हिंदपीढ़ी को सील मुक्त एवं कोरोना मुक्त करने की क्या योजनाएं हैं. लॉकडाउन पालन करने के अंतर्गत हिंदपीढ़ी की जनता को आइसीएमआर के गाइडलाइन के तहत क्या सुविधा प्रदान की गयी, कोरोना वायरस की जांच की रिपोर्ट आने में इतनी देर क्यों हो रही है. उपायुक्त ने उनकी बाताें को सुनने के बाद उसका हल करने का आश्वासन दिया.
बैठक में डीसी राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता, मौलाना ओबैदुल्लाह कासमी, अंजुमन इस्लामिया के सचिव मोख्तार अहमद, पूर्व वार्ड पार्षद मो असलम, कांग्रेस नेता शमशेर आलम, नदीम इकबाल, राशिद अख्तर तथा कई प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे. हिंदपीढ़ी : लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में चार प्राथमिकी रांची के कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन उल्लंघन और कोरोना महामारी फैलाने के आरोप में चार प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पहली प्राथमिकी लाह फैक्ट्री निवासी मोहम्मद आसिफ व मोहम्मद रसीद के खिलाफ दर्ज की गयी. इस मामले में एक बाइक भी जब्त की गयी है. वहीं, दूसरी प्राथमिकी मल्लाह टोली निवासी करण निषाद और रोहित कुमार निषाद, तीसरी प्राथमिकी नेजाम नगर निवासी मोहम्मद फैयाज और चौथी प्राथमिकी मोती मसजिद के समीप के निवासी मोहम्मद मुजाहिद अफसर अली के खिलाफ दर्ज किया गया है. हिंदपीढ़ी इलाके में गुरुवार को सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों ने हर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया.