24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता बतायें धनबाद के प्रत्याशी मोदी की कसौटी पर खरा हैं या नहीं : सरयू

विधायक सरयू राय ने कहा है कि भाजपा के कुछ नेता मुझे मेरा ज्ञान अपने पास रखने की सलाह दे रहे हैं. ढुलू महतो पर मेरे द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच भाजपा के नेता करा लें.

रांची. विधायक सरयू राय ने कहा है कि भाजपा के कुछ नेता मुझे मेरा ज्ञान अपने पास रखने की सलाह दे रहे हैं. ढुलू महतो पर मेरे द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच भाजपा के नेता करा लें. इसके बाद प्रतिक्रिया दें. यह भी बताना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा की कसौटी पर भाजपा के ऐसे उम्मीदवार खरा उतरते हैं या नहीं. श्री राय ने कहा है कि धनबाद से प्रत्याशी श्री महतो के सुपुत्र प्रशांत कुमार के द्वारा खरीदी गयी करीब 2.06 करोड़ रुपये की जमीन का ब्योरा जारी किया गया है. प्रशांत कुमार द्वारा इसके अतिरिक्त गोविंदपुर अंचल के तुमादाहा मौजा में खाता संख्या- 83, 97 और 110 के करीब 11 प्लॉट खरीदने का प्रमाण सामने आया है. इसका कुल क्षेत्रफल 01 एकड़ 49 डिसमिल है. गोविंदपुर अंचल में जमीन खरीदने का सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम दर के अनुसार इन भूखंडों की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है. विधायक श्री राय ने कहा कि इसके अतिरिक्त भाजपा के इस घोषित उम्मीदवार और उनके परिवारजनों द्वारा खरीदी गयी बड़ी संख्या में बेनामी अचल संपत्तियों और कंपनियों के नाम का विस्तृत ब्यौरा मेरे पास है. ये कंपनियां दो साल पूर्व दिवालिया होने के कगार पर पंहुच चुकी थी. इन कंपनियों में विगत चार वर्षों में अकूत अचल संपत्ति खरीदी गयी है. जिसमें हार्ड कोक उद्योग, फ्लावर मिल आदि के भूखंड, निर्मित ढांचा व मशीनरी शामिल है. इनमें से कई भूखंड गोविंदपुर अंचल के तुमादाहा मौजा में ही स्थित हैं. ये कंपनियां अभी भी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के दस्तावेज में सक्रिय दिख रही हैं. जीएसटी एवं आयकर का भुगतान भी कर रही हैं. श्री राय ने कहा है कि इन अचल परिसंपत्तियों की कीमत उनके द्वारा टैक्स देने योग्य कुल परिसंपत्तियों के मूल्य की तुलना में काफी अधिक है. ऐसे व्यक्तियों और कंपनियों के बारे में प्राप्त सूचनाओं को जल्द ही सार्वजनिक किया जायेगा. ये मामले आय से अधिक संपत्ति के ठोस उदाहरण हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें