विज्ञान प्रदर्शनी से तैयार होते हैं भविष्य के वैज्ञानिक : जीएम

विद्यालयों में लगने वाले विज्ञान प्रदर्शनी मेला के माध्यम से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि जगती है, जिससे भविष्य के वैज्ञानिक तैयार होते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 7:09 PM
an image

डकरा. विद्यालयों में लगने वाले विज्ञान प्रदर्शनी मेला के माध्यम से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि जगती है, जिससे भविष्य के वैज्ञानिक तैयार होते हैं. उक्त बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने कही. वह गुरुवार को रॉयल प्रोगेसिव स्कूल मोहननगर डकरा में लगाये गये विज्ञान प्रदर्शनी मेला का उदघाटन करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रॉयल प्रोगेसिव स्कूल ज्ञान के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है. मजदूर काॅलोनी में रहने वाले बच्चों का फर्राटेदार अंग्रेजी, साफ-सफाई और बुजुर्गों के प्रति आदर-भाव का संस्कार बच्चों में दिखाई दिया. वह यहां के शिक्षकों के मेहनत को बताता है. धन्यवाद ज्ञापन प्रार्चाय रामबली चौहान ने किया. मौके पर मुख्य कार्मिक प्रबंधक ज्योति कुमार, सीएसआर अधिकारी निखिल अखौरी, नसीब चौहान, अवधेश प्रसाद, नंदलाल चौहान, मनिंदर सिंह, भैरव बनर्जी, अभिषेक सिंह, प्रदीप नायक, मेराज, रितिका, कंचन, रेणु, धीरज सिंह, अरुण, नीतू, संजू, अनुप्रीत, श्रुति, कंचन, नीतू, अरुण चौहान, कृष्णा चौहान, अभिषेक चौहान, बूटन चौहान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version