रांची़ कॉलेज की छात्रा से छेड़खानी करनेवाले आरोपी पर पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दी है. पहले आरोपी की पहचान और सुराग देने वाले को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गयी थी. पुलिस आरोपी की पहचान बताने वाले का नाम और पता गुप्त रखेगी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी का पोस्टर भी तैयार करवा रही है. जल्द ही इससे राजधानी के विभिन्न स्थानों पर चिपकाया जायेगा. मालूम हो कि सदर अस्पताल के पास 16 दिसंबर को एक प्रतिष्ठित कॉलेज की छात्रा से छेड़खानी की घटना हुई थी. मामले में छात्रा के पिता ने केस दर्ज कराया था. आरोपी ने छात्रा के साथ किया था गाली-गलौज : 16 दिसंबर को छात्रा क्लास करने के बाद कॉलेज से निकल कर सर्जना चौक की ओर जा रही थी. इसी दौरान एक युवक ने छात्रा के साथ छेड़खानी की थी. जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तब आरोपी ने छात्रा के साथ गाली-गलौज किया. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान आरोपी का सीसीटीवी फुटेज हासिल किया था. कई लोगों को फुटेज दिखाया गया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. पहले उस पर पांच हजार रुपये का इनाम रखा गया था, जिसे बढ़ा कर अब दस हजार रुपये कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है