14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: कौन हैं रिम्स के नये प्रभारी निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता?

पद्मश्री डॉ कामेश्वर प्रसाद के रिम्स के निदेशक पद से इस्तीफे के बाद प्रभारी निदेशक की खोज तेज हो गयी थी. आखिरकार डॉ राजीव कुमार गुप्ता के नाम पर मुहर लग गयी.

रांची: रिम्स के नये प्रभारी निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता बनाए गए हैं. नेत्र विभाग (आई डिपार्टमेंट) के विभागाध्यक्ष (एचओडी) डॉ राजीव कुमार गुप्ता को नयी जिम्मेदारी मिली है. पद्मश्री डॉ कामेश्वर प्रसाद के रिम्स के निदेशक पद से इस्तीफे के बाद प्रभारी निदेशक की खोज तेज हो गयी थी. आखिरकार डॉ गुप्ता के नाम पर मुहर लग गयी.

डॉ राजीव कुमार गुप्ता को प्रभारी निदेशक की नयी जिम्मेदारी

रिम्स के आई डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ राजीव कुमार गुप्ता को अब नयी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें रिम्स का प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया है. आज मंगलवार को उन्होंने प्रभार ग्रहण कर लिया. पद्मश्री डॉ कामेश्वर प्रसाद के निदेशक पद से इस्तीफे के बाद प्रभारी निदेशक के नाम पर अंतिम मुहर लग गयी.

Also Read: साइलेंट किलर हाइपरटेंशन के इन लक्षणों को नहीं करें नजरअंदाज, जिंदगी के लिए काफी महंगी पड़ सकती है लापरवाही

डॉ राजीव कुमार गुप्ता के नाम पर लगी मुहर

आपको बता दें कि रिम्स के प्रभारी निदेशक के लिए चार सीनियर डॉक्टरों के नाम विभाग को भेजे गए थे. इनमें मेडिसिन डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ विद्यापति, आई डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ राजीव कुमार गुप्ता, मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीबी शर्मा व एनाटोमी के डॉ एके दूबे के नाम शामिल थे. स्वास्थ्य विभाग ने इनका इंटरव्यू लिया और आखिरकार स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आई डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ राजीव कुमार गुप्ता के नाम पर मुहर लगा दी.

Also Read: World No Tobacco Day 2023: बच्चों को बचाइए! झारखंड में बेटों से 2.9 फीसदी अधिक बेटियां कर रहीं तंबाकू का सेवन

रिम्स के 16वें निदेशक पद्मश्री डॉ कामेश्वर प्रसाद ने दे दिया था इस्तीफा

रिम्स अक्सर सुर्खियों में रहता है. ये झारखंड का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है. जैसे ही रिम्स के 16वें निदेशक पद्मश्री डॉ कामेश्वर प्रसाद ने इस्तीफा दिया था, वैसे ही प्रभारी निदेशक के लिए माथापच्ची शुरू हो गयी थी. चार सीनियर डॉक्टरों के नाम स्वास्थ्य विभाग को भेजे गए थे. इनसे पूछा गया था कि आपको प्रभारी निदेशक की जिम्मेदारी दी जाए, तो आप रिम्स की व्यवस्था कैसे सुधारेंगे. इस बीच किसी आईएएस अधिकारी को प्रभार देने की चर्चा भी तेज थी, लेकिन डॉ राजीव कुमार गुप्ता के 17वें प्रभारी निदेशक के रूप में प्रभार लेते ही तमाम कयासों पर अब विराम लग गया.

Also Read: EXCLUSIVE: झारखंड में सखी मंडल की दीदियां कर रहीं काले गेहूं की खेती, गंभीर बीमारियों में है ये रामबाण ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें