Prabhat Khabar Exclusive: JMM का बॉस कौन- हेमंत सोरेन या शिबू सोरेन?
Prabhat Khabar Exclusive: प्रभात खबर की ओर से आयोजित ‘संवाद’ कार्यक्रम में श्री महतो ने कहा कि झामुमो में अभी शिबू सोरेन का युग समाप्त नहीं हुआ है. गुरुजी के दिशा-निर्देश पर ही पार्टी और सरकार काम कर रही है. सरकार के मुखिया भले हेमंत सोरेन हैं, पार्टी पर अब भी शिबू सोरेन की पकड़ बहुत मजबूत है.
Prabhat Khabar Exclusive: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) में हेमंत सोरेन की चलती है या अभी भी पार्टी पर शिबू सोरेन की पकड़ मजबूत है. पार्टी में किसका फैसला अंतिम होता है. इस सवाल का जवाब झामुमो के वरिष्ठ नेता, विधायक और झारखंड विधानसभा के स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने दिया. प्रभात खबर की ओर से आयोजित ‘संवाद’ कार्यक्रम में श्री महतो ने कहा कि झामुमो में अभी शिबू सोरेन का युग समाप्त नहीं हुआ है. गुरुजी के दिशा-निर्देश पर ही पार्टी और सरकार काम कर रही है. सरकार के मुखिया भले हेमंत सोरेन हैं, पार्टी पर अब भी शिबू सोरेन की पकड़ बहुत मजबूत है. देखिए, रबींद्रनाथ महतो ने और क्या-क्या कहा…
Who is the boss of Jharkhand Mukti Morcha (JMM). Jharkhand Chief Minister Hemant Soren or Dishum Guru Shibu Soren. Hemant Soren is the leader in new era of JMM or still Shibu Soren has strong hold on his party. Who takes the final call in party. This question was answered by senior JMM leader, MLA and Speaker of Jharkhand Assembly Rabindranath Mahato. In ‘Prabhat Khabar Samvad’ programme, Shri Mahato said that the era of Shibu Soren in JMM is not over yet. Party and government working only on the directions of Guruji. Even though the head of the government is Hemant Soren, Shibu Soren’s hold on party is still very strong. See what else Rabindranath Mahato said in Exclusive Interview…