सुदीप पहली बार चखेंगे जीत का स्वाद या कोचे की होगी चौथी जीत
प्रतिनिधि, तोरपा
तोरपा विधानसभा सीट के लिए हुए मतदान की गिनती शनिवार को सुबह आठ बजे से होगी. मतदान के बाद चुनाव मैदान में स्थित 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. तोरपा में कुल 67.07 प्रतिशत मतदान हुआ है. 133656 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इनमें से किस दल या प्रत्याशी को कितने मत मिलेंगे, इसकी जानकारी मतगणना के बाद ही पता चलेगा.
मुख्य मुकाबला भाजपा व झामुमो के बीच :
तोरपा विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला निवर्तमान विधायक भाजपा के कोचे मुंडा व झामुमो के सुदीप गुड़िया के बीच है. वैसे निर्दलीय व अन्य दलों के प्रत्याशियों ने भी खूब जोर आजमाइश की है. कोचे मुंडा वर्ष 2000 से लगातार चुनाव लड़ रहे हैं. वे छठी बार चुनाव मैदान में हैं. वर्ष 2000, वर्ष 2005 तथा वर्ष 2019 का चुनाव जीतकर विधायक बन चुके हैं. चौथी बार उन्हें विधायक बनने का मौका मिलता है या नहीं इसका पता शनिवार को मतगणना के बाद ही चलेगा. झामुमो के सुदीप गुड़िया दूसरी बार झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वर्ष 2019 के चुनाव में वे भाजपा के कोचे मुंडा से चुनाव हार गये थे. इस बार पार्टी ने उन्हें पुनः अपना उम्मीदवार बनाया हैं. भाजपा व झामुमो दोनों ही दलों के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.12 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में :
तोरपा सीट से कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा के कोचे मुंडा, झामुमो के सुदीप गुड़िया सहित बसपा की सावित्री देवी, झारखंड पार्टी के कुलन पतरस आइंद, अबुआ झारखंंड पार्टी के रिलन होरो, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के विलसन भेंगरा, आंबेडकर राइट पार्टी ऑफ इंडिया के समरोम गुड़िया, निर्दलीय ब्रजेन्द्र हेमरोम, पुनीत हेमरोम, शिवराज बड़ाइक, अनीता सुरीन, बिनोद बड़ाइक शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है