मनमानी: रांची डेली मार्केट के सामने सड़क पर ही लगता है बाजार, जाम से लोग परेशान

डेली मार्केट के सामने की सड़क के दोनों ओर फल-सब्जी के विक्रेताओं का कब्जा रहता है. डेली मार्केट के समीप से लेकर सर्जना चौक के पूर्व तक यह बाजार सजता है. इस दौरान पैदल सड़क पार करना भी मुश्किल है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2023 12:01 PM

रांची, राजकुमार लाल : राजधानी के डेली मार्केट के समीप मुख्य सड़क पर फलों व सब्जियों का थोक से लेकर खुदरा कारोबार हो रहा है. सुबह चार बजे से ही सड़क पर दुकानें सजने लगती हैं. बीच सड़क पर सब्जी-फल रखकर बेचे जाते हैं. दर्जनों गाड़ियों पर रखे सब्जी-फल की थोक बिक्री के लिए बोली लगती रहती है. बाजार सुबह आठ बजे तक सजा रहता है. राजधानी के आसपास की सब्जी मंडी के खुदरा विक्रेता यहां खरीदारी करने आते हैं. इस दौरान सड़क पर गाड़ियों के सरकने की भी जगह नहीं होती है. सुबह से ही जाम की स्थिति बनी रहती है. डेली मार्केट के सामने की सड़क के दोनों ओर फल-सब्जी के विक्रेताओं का कब्जा रहता है. इस दौरान पैदल सड़क पार करना भी मुश्किल है.

अहले सुबह से ही शुरू हो जाता है कारोबार

डेली मार्केट के समीप से लेकर सर्जना चौक के पूर्व तक यह बाजार सजता है. यहां अहले सुबह यानी चार बजे से ही बड़े कारोबारी ट्रक से माल को अनलोड कर वहीं से बाहर व स्थानीय कारोबारी को माल बेच देते हैं. वहीं, कुछ लोग वहीं पर दुकान लगाकर इसे बेचते हैं. जबकि, इनके लिए हरमू स्थित थोक मंडी व डेली मार्केट में दुकानों का आवंटन किया गया है. बावजूद वे वहां नहीं जाकर यहीं से कारोबार करते हैं. क्योंकि यहां उन्हें माल लोड-अनलोड करने व बेचने में वहां की तुलना में अधिक सहूलियत होती है. इसके अलावा यहां अच्छा दाम भी मिल जाता है.

मनमानी: रांची डेली मार्केट के सामने सड़क पर ही लगता है बाजार, जाम से लोग परेशान 2

थाना के सामने ही लगती हैं दुकानें

यहां थाना के सामने भी दुकानें सजती हैं. इसके अलावा इलेक्ट्राॅनिक्स मार्केट जानेवाले रोड से लेकर लेक रोड में यह बाजार सजता है. स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि यह बाजार अंदर ही लगना चाहिए, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो.

  • सुबह चार बजे से ही सब्जी-फल का शुरू हो जाता है कारोबार

  • सड़क पर 25 से 30 दुकानें लगती हैं, दूर-दूर से आते हैं खरीदार बोले जिम्मेदार

बाजार मुख्य सड़क पर न सजे, इसके लिए विशेष निर्देश दिये जाते हैं. चूंकि गाड़ियों से लोडिंग व अनलोडिंग बाजार के अंदर होने में थोड़ी परेशानी होती है. इसलिए बाहर में लोडिंग-अनलोडिंग का काम किया जाता है. ठेला व सड़क किनारे सब्जी बेचनेवालों का हमारा कोई नियंत्रण नहीं है. – हाजी फिरोज, राईन पंचायत के अध्यक्ष

सड़क पर दुकान न लगे, इसके लिए पुलिस को नियमित अभियान चलाने की जरूरत है. इससे पहले जागरूकता अभियान चलाया जाये. -हाजी मोख्तार अहमद, अध्यक्ष, अंजुमन इस्लामिया

सुबह में भी पेट्रोलिंग की जायेगी. ताकि, सड़क से गुजरने वाले लोगों को परेशानी न हो और गाड़ियां सही तरीके से पार्क हों. किसी भी हाल में यातायात बाधित नहीं होनी चाहिए. – कुमार गौरव, ट्रैफिक एसपी

सड़क पर अतिक्रमण न हो, इसके लिए डेली मार्केट थाना में 10 अतिरिक्त पुलिस बल दिया गया है. थाना प्रभारी को चाहिए कि वह नियमित रूप से यहां पेट्रोलिंग करायें. – राजकुमार मेहता, सिटी एसपी

डेली मार्केट के पास सुबह में सड़क पर बाजार लग रहा है. इसकी जानकारी मुझे नहीं है. कोशिश करेंगे कि सड़क पर बाजार न लगे. किसी भी हाल में सड़क पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए. हमलोग ट्रैफिक पुलिस व प्रशासन से समन्वय बनाकर इस दिशा में कार्य करेंगे. – अमित कुमार, प्रशासक, नगर निगम

Also Read: रांची स्मार्ट सिटी का काम 95 प्रतिशत पूरा, कुल 15 प्रोजेक्ट पर चल रहा है काम

Next Article

Exit mobile version