रांची में सड़क पर क्यों उतरे एचईसी के अधिकारी

धुर्वा गोलचक्कर से लेकर एचईसी मुख्यालय तक पैदल मार्च किया. सैकड़ो की संख्या में मौजूद एचईसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सीएमडी का पुतला फूंका.

By Raj Lakshmi | December 3, 2022 3:06 PM

रांची में सड़क पर क्यों उतरे एचईसी के अधिकारी

एचईसी को बचाने के लिए अधिकारी वर्ग और कर्मचारी वर्ग दोनों ने ही मिलकर धुर्वा गोलचक्कर से लेकर एचईसी मुख्यालय तक पैदल मार्च किया. सैकड़ो की संख्या में मौजूद एचईसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सीएमडी का पुतला फूंका. एचईसी के अधिकारियों को पिछले 13 माह से वेतन नहीं मिला है. वहीं, कमर्चारियों को पिछले 10 माह से वेतन नहीं मिला है. कुछ दिनों पहले सीएमडी से हुइ वार्ता विफल होने पर अधिकारियों और कर्मचारियों का गुस्सा बढ़ गया. अब एचईसी को बचाने के लिए सभी पिछले 3 दिनों से प्रर्दशन कर रहें हैं. इस दौरान सभी ने एक स्वर में एचईसी बचाओ, देश बचाओ का नारा दिया. अधिकारियों ने प्रबंधन से स्थायी सीएमडी की मांग की है.

Exit mobile version