क्यों रोका गया था CM हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर, ATM ने चुनाव आयोग को दिया जवाब

एयर ट्रैफिक मैनेजर ने हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर रोके जाने के मामले में अपना जवाब भेज दिया है. उन्होंने अपने जवाब में चुनाव आयोग को बताया है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के कारण ऐसा किया गया.

By Sameer Oraon | November 10, 2024 8:42 AM
an image

रांची: चाईबासा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का हेलीकॉप्टर रोके जाने के मामले में कोलकाता के एयर ट्रैफिक मैनेजर (एटीएम) ने चुनाव आयोग को अपना जवाब भेज दिया है. एटीएम ने कहा है कि प्रधानमंत्री के सुरक्षा कारणों की वजह से श्री सोरेन का हेलीकॉप्टर रोका गया था. प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान ब्लू बुक में उल्लेखित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है. ब्लू बुक में प्रधानमंत्री के उड़ान भरने तक अन्य किसी के भी उड़ान भरने की अनुमति नहीं दिये जाने का उल्लेख किया गया है.

चुनाव पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों को दी जानकारी

इसी कारण से हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति देने में असमर्थता व्यक्त की गयी थी. राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने एटीएम द्वारा बताये गये कारण की जानकारी मौखिक रूप से राजनीतिक दलों को दे दी है. मालूम हो कि प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे के दौरान नो फ्लाई जोन होने का कारण बताते हुए श्री सोरेन के हेलीकॉप्टर को उड़ने नहीं दिया गया था. इसकी शिकायत झामुमो ने चुनाव आयोग से की थी.

चुनाव आयोग ने एयरपोर्ट निदेशक से मांगी थी रिपोर्ट

मामले में चुनाव आयोग ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक से रिपोर्ट मांगी थी. निदेशक ने मामला अपने कार्य क्षेत्र के बाहर का बताया था. उनका कहना था कि उनके स्तर से श्री सोरेन के हेलीकॉप्टर को उड़ने की अनुमति थी. बावजूद इसके हेलीकॉप्टर रोके जाने के विषय में एयर ट्रैफिक मैनेजर, कोलकाता बेहतर जानकारी दे सकते हैं. इसके बाद चुनाव आयोग ने एयर ट्रैफिक मैनेजर से मामले में जवाब मांगा था.

Also Read: Jharkhand Election 2024: पहले चरण के चुनाव में किस साल कौन कितनी सीटों पर मारी बाजी, जानें अब तक का परिणाम

Exit mobile version