Loading election data...

लालू प्रसाद यादव का रिम्स में इलाज करनेवाले डॉ उमेश प्रसाद को क्यों जारी हुआ कारण बताओ नोटिस, पढ़िए पूरा मामला

रांची : चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव का रिम्स में इलाज करनेवाले चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. मीडिया में अनधिकृत रूप से लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर की गयी बयानबाजी के कारण इन्हें नोटिस जारी किया गया है. राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा है कि स्थानीय मीडिया में लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर दी गयी जानकारी गलत थी. आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव के चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने कुछ दिनों पहले टीवी चैनलों और अखबारों से कहा था कि लालू प्रसाद यादव की किडनी केवल 25 प्रतिशत क्षमता से काम कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2020 8:37 AM

रांची : चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव का रिम्स में इलाज करनेवाले चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. मीडिया में अनधिकृत रूप से लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर की गयी बयानबाजी के कारण इन्हें नोटिस जारी किया गया है. राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा है कि स्थानीय मीडिया में लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर दी गयी जानकारी गलत थी. आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव के चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने कुछ दिनों पहले टीवी चैनलों और अखबारों से कहा था कि लालू प्रसाद यादव की किडनी केवल 25 प्रतिशत क्षमता से काम कर रही है.

रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का रिम्स में इलाज करनेवाले डॉ उमेश प्रसाद ने कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया है. इसमें उन्होंने लिखित तौर पर स्पष्ट किया है कि उन्होंने मीडिया से लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के संबंध में कोई बातचीत नहीं की है. लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर जो भी जानकारी प्रकाशित या प्रसारित की गयी है, वो गलत है. उन्होंने कहा कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की तबीयत अच्छी है.

Also Read: Weather in jharkhad : बढ़ी ठंड, कांके के आगे जम्मू व शिमला भी फेल, जानें अपने इलाके के मौसम का हाल

डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य ठीक है. रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर जो भी जानकारी प्रकाशित या प्रसारित की गयी है, वो आधिकारिक नहीं है. डॉ उमेश प्रसाद ने अगर कहीं कुछ कहा भी है, तो ये उनकी निजी राय है. लालू प्रसाद के स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर मेडिकल बोर्ड रिपोर्ट देगा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. कोई कोताही नहीं बरती जा रही है.

Also Read: परिवहन विभाग में आंख मूंद कर लिपिकों का तबादला, दो-दो जगह का प्रभार भी मिला

रिम्स के प्रवक्ता तथा अतिरिक्त निदेशक डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्णा ने जानकारी दी है कि लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य ठीक है. किडनी के संबंध में उन्होंने कहा कि रिपोर्ट सामान्य है. रिम्स के नेफ्रोलॉजी विभाग ने भी बताया कि यदि उन्हें कोई गंभीर संकट होता तो निश्चित तौर पर नेफ्रोलॉजी विभाग को इसकी सूचना दी गयी होती.

Also Read: Coaching Institute Opening News : प्रतियोगी परीक्षाएं सिर पर, लेकिन कोचिंग संस्थान बंद रहने से हो रही है तैयारी प्रभावित

रांची जेल प्रशासन ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव की 10 दिसंबर तक की स्वास्थ्य रिपोर्ट मिली है. इसमें उनके स्वास्थ्य को स्थिर बताया गया है. उनके सभी महत्वपूर्ण अंग अच्छी तरह काम कर रहे हैं. इस बीच कल शनिवार को लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव अपने पिता से मिलने रिम्स पहुंचे थे. उन्होंने अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर अपनी चिंता जाहिर की और कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. वो दिल्ली के उच्च चिकित्सा केंद्र के डॉक्टरों से भी इस बारे में परामर्श लेंगे. आपको बता दें कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद फिलहाल रांची के रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version