Hazariba Crime News : बंद घर में मिला पति का शव हत्या के शक में पत्नी गिरफ्तार
गोरहर थाना क्षेत्र के सिमराटांड़ बेलकप्पी में परमेश्वर भुइयां (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध संबंध के शक में परमेश्वर की पत्नी सरिता देवी ने ही उसकी हत्या कर दी है.
प्रतिनिधि, बरकट्ठा (हजारीबाग). गोरहर थाना क्षेत्र के सिमराटांड़ बेलकप्पी में परमेश्वर भुइयां (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध संबंध के शक में परमेश्वर की पत्नी सरिता देवी ने ही उसकी हत्या कर दी है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
बच्चों को लेकर गांव में इधर-उधर घूम रही थी पत्नी
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार सुबह से परमेश्वर भुइयां किसी को नजर नहीं आ रहा था. लोगों ने उसके घर जाकर देखा, तो दरवाजे पर ताला लगा हुआ था. उसकी पत्नी सरिता देवी अपने तीन बच्चों को लेकर इधर-उधर घूम रही थी. शक होने पर ग्रामीणों ने सरिता से परमेश्वर के बारे में पूछा. पहले तो उसने टालमटोल की, फिर बताया कि घर में गिर जाने की वजह से उसके पति की मौत हो गयी है.घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे ग्रामीण
गांववालों ने घर का दरवाजा खोलने को कहा, तो उसने इनकार कर दिया. इसके बाद लोग घर के दरवाजे पर लगा ताला तोड़ कर अंदर घुस गये. अंदर परमेश्वर भुइयां का शव बिस्तर पर पड़ा था. ग्रामीणों ने गोरहर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस पहुंची ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि परमेश्वर का गांव की किसी महिला से नाजायज संबंध था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है