सिल्ली.छोटा मुरी मुहल्ला में पत्नी के आत्महत्या किये जाने के 12 घंटे के अंदर पति की ओर से भी फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने के मामले के बाद पूरे मुहल्ले के लोग सकते में हैं. सोमवार की शाम करीब सात बजे संध्या शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी. इस घटना से आहत उसके पति मुकुंद शर्मा उर्फ भोला (29) भी मंगलवार को घर में पंखे के सहारे फांसी लगाकर झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर, एक ही घर में दो घटना होने की सूचना मिलते ही पुलिस घर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर सिंगपुर नर्सिंग होम भेजा, जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार आत्महत्या का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है. आसपास के लोगों के अनुसार मुकुंद शर्मा ऑटो चलाता था और मीटर रीडिंग का भी काम करता था. वहीं उसकी पत्नी संध्या भी एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी. बताया जाता है कि महिला पिछले दिन-चार दिनों से गुमसुम रहा करती थी. स्कूल से आने के बाद वह किसी से बात नहीं कर रही थी. थाना प्रभारी कुंदन कुमार के अनुसार पत्नी के आत्महत्या किये जाने के बाद उसके पति को थाना बुलाया गया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने पति एवं उसके परिवार को हिम्मत से काम लेने की सलाह भी दी थी. लेकिन, दूसरे ही दिन पति की मौत की सूचना मिली. दंपती का एक पांच साल का पुत्र भी है. उसे पति के ससुरालवाले साथ ले गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है