वाइल्ड फोटोग्राफर अंकुश कसेरा ने छात्रों को किया प्रेरित
संत जेवियर्स कॉलेज में भूगोल विभाग और आइक्यूएसी के तत्वावधान में दूसरे दिन मंगलवार को जियो क्लब के पृथ्वी दिवस समारोह का समापन हो गया. इसमें आमंत्रित अतिथि के रूप में वन्यजीव फोटोग्राफर अंकुश केसरी ने छात्रों के साथ अपने ज्ञान साझा किया.
रांची. संत जेवियर्स कॉलेज में भूगोल विभाग और आइक्यूएसी के तत्वावधान में दूसरे दिन मंगलवार को जियो क्लब के पृथ्वी दिवस समारोह का समापन हो गया. इसमें आमंत्रित अतिथि के रूप में वन्यजीव फोटोग्राफर अंकुश केसरी ने छात्रों के साथ अपने ज्ञान साझा किया. वहीं अपने अनुभवों, महत्वकांक्षाओं और संघर्षों को साझा करते हुए छात्रों को प्रकृति व जंगल की खूबसूरती और मनमोहकता को पहचानने, अपने कौशल को निखारने और सफलता के लिए एक दृष्टिकोण विकसित करने के महत्व पर बल दिया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ फादर नाबोर लकड़ा ने छात्रों से कहा कि वह भीड़ से अलग खड़े होकर अपने व्यक्तित्व को निखारने की कोशिश करें. उन्होंने कहा कि जीवन में किसी चीज की शुरुआत करने में कभी देर नहीं होती. वहीं कार्यक्रम के दौरान रांची में स्वच्छता और अपने ग्रह को अपने घर की तरह मानने पर शॉर्ट फिल्म प्रदर्शित की गयी.