20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक की बहन को प्रोविजनल ज्वाइनिंग लेटर देने का निर्णय

सड़क दुर्घटना में सोमवार को हुई थी केडीएच परियोजना के कर्मी की मौत

प्रतिनिधि, डकरा : केडीएच परियोजना में कैटेगरी-वन पोस्ट पर कार्यरत करण कुमार (28) की सोमवार को सड़क दुर्घटना में मौत के बाद दूसरे दिन मंगलवार को भी मृतक की बहन को नौकरी देने की मांग को लेकर लोग अस्पताल में धरना पर बैठे रहे. दिन भर में केडीएच पीओ अनिल कुमार सिंह व एरिया प्रबंधन के साथ कई चरण की वार्ता हुई, लेकिन प्रबंधन ने नियम का हवाला देते हुए बहन को नौकरी देने के मामले में हाथ खड़ा कर दिया. वार्ता विफल होने के बाद माहौल तनावपूर्ण होने लगा और स्थानीय लोग पूरे एनके-पिपरवार कोयलांचल को बंद कराने की तैयारी शुरू कर दिये. मृतक परिवार के पक्ष में एनके-पिपरवार कोयलांचल के सभी श्रमिक संगठनों के नेता, पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण और रैयत विस्थापित मोर्चा से जुड़े लोग अड़े हुए थे. क्षेत्रीय प्रबंधन इस मामले में जब पूरी तरह असहाय हो गया तब स्थानीय इंटक नेता राजन सिंह राजा ने सीसीएल सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह से बात कर उन्हें पूरे वस्तुस्थिति से अवगत कराया. सीएमडी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निदेशक कार्मिक हर्षनाथ मिश्रा से बात कर मामले को लेकर जारी गतिरोध दूर करने का निर्देश दिया. मुख्यालय के दो अधिकारी पुष्पक लाला और संजय कुमार डकरा पहुंचे और स्थानीय श्रमिक नेताओं से बात कर निर्णय लिया कि मृतक की बहन सबिता कुमारी को प्रोविजनल ज्वाइनिंग लेटर दिया जायेगा. इसके बाद माहौल शांत हुआ. महाप्रबंधक कार्यालय में केडीएच और एरिया के संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मिलकर नियुक्ति पत्र तैयार करने की प्रक्रिया में लगे रहे. मुख्य कार्मिक प्रबंधक ज्योति कुमार ने बताया कि देर रात तक आश्रित को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जायेगा. इस अवसर पर अब्दुल्ला अंसारी, गोल्टेन प्रसाद यादव, इंदिरा देवी, सुनील कुमार सिंह, विनय सिंह मानकी, शैलेश कुमार, इकबाल हुसैन, हरेंद्र कुमार सिंह, गणेश भुइयां आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें