Ranchi News : एयरपोर्ट जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग की होगी तलाश, जल्द बनेगी कमेटी

विमानपत्तन पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में आयुक्त ने दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 11:50 PM
an image

रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग की तलाश हो रही है. इसे लेकर अब जल्दी ही कमेटी बनायी जायेगी. विमानपत्तन पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में इस समस्या पर विस्तार से चर्चा की गयी है. समिति के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा है कि जो समिति बनायी जाये, उसमें एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ क्षेत्र के सीओ और जिला प्रशासन के पदाधिकारी भी रहें. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समिति ने यह निर्णय लिया है.

जाम लगने से विमान छूटने की रहती है आशंका

बताया गया कि अभी हिनू चौक से हवाई अड्डा को जोड़नेवाली जो मुख्य सड़क है, उस पर गड़बड़ी होने पर यदि जाम लग जाता है, तो यात्रियों के पास दूसरे मार्ग से जाने का विकल्प नहीं रहता है. इस स्थिति में विमान छूटने की आशंका बनी रहती है. इसलिए आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने वैकल्पिक मार्ग की तलाश पर जोर दिया है, ताकि मुख्य सड़क पर यदि जाम की स्थिति बनती है, तो यात्री दूसरे मार्ग से एयरपोर्ट जा सकें.

एयरपोर्ट अथॉरिटी को कमेटी बनाने का निर्देश

प्रमंडलीय आयुक्त ने इस पर सक्रियता के साथ काम करने पर बल दिया है. पूर्व में जुलाई माह में समिति की बैठक में इस मामले पर चर्चा हुई थी.लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकलने के बाद आयुक्त ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को कमेटी बनाकर प्रतिवेदन देने के लिए कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version