आजीविका मिशन की दीदीयों को स्वावलंबी बनायेंगे

नेवरी आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति भवन का शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 8:30 PM

प्रतिनिधि, मेसरा : नेवरी आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति भवन का शिलान्यास रविवार को विकास चौक स्थित बाजारटांड़ में मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ व विशिष्ट अतिथि कांके विधायक समरीलाल ने संयुक्त रूप से किया. उक्त भवन का निर्माण 15 लाख की लागत से किया जायेगा. जिसमें शौचालय व जलमीनार की भी व्यवस्था होगी. मुख्य अतिथि श्री सेठ ने कहा कि आजीविका मिशन की दीदीयों को स्वावलंबी बनाने के लिए विशेष कार्य किये जायेंगे. महिला शक्ति का प्रतीक है. जिसे हम सनातनी देवी के रूप में पूजते हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही खादी बोर्ड दिल्ली की टीम के साथ नेवरी आजीविका मिशन के 5000 दीदीयों के साथ बैठक कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का काम किया जायेगा. कहा कि सप्ताह में दो दिन लगनेवाले स्थानीय हाट के स्थल का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. उन्होंने देश अखंडता के खतरे को लेकर आगाह करते हुए कहा कि सनातन को गाली देकर वोट बैंक सुरक्षित करने का प्रचलन चल पड़ा है. आज संथाल में घुसपैठिये सनातन आदिवासी महिलाओं को लव जिहाद का शिकार बना रहें हैं. कार्यक्रम में विधायक शांतिलाल, जिप सदस्य संजय कुमार महतो, नेवरी मुखिया साधो उरांव, जिला महामंत्री नरेंद्र कुमार, महानद महतो, कामेश्वर महतो, कैलाश महतो, शिवलाल महतो, राजा महतो ने भी अपनी बातें रखीं. मौके पर सखी मंडल की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, सचिव सरस्वती देवी, कोषाध्यक्ष वजिदा खातून, जेंडर सीआरपी सृष्टि महतो, लेखा पाल कुमारी सरिता, सीआरपी इपी ज्योति कुमारी, प्रबंधक प्रियंका कुमारी, यशोदा देवी, रेखा देवी, पुष्पा देवी, कार्तिक कुमार, नारायण महतो, अभिषेक कुमार राव, डोली कुमारी, अप्पू कुमारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version