संकल्प लें कि अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा लगायेंगे : कुलपति
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा है कि हमें आज से पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है.
रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा है कि हमें आज से पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है. हम संकल्प लें कि अपने जन्मदिन के अवसर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगायेंगे. 40 वर्ष पूर्व रांची का पर्यावरण बहुत ही मनोरम था, लेकिन अब स्थिति बदल गयी है. वर्तमान समय में पृथ्वी के तापमान में और वृद्धि होने से ग्लेशियर समाप्त हो जायेंगे. इसके लिए सबको समय रहते सचेत होने की आवश्यकता है. कुलपति बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर विवि एनएसएस एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में आर्यभट्ट सभागार में संगोष्ठी सह पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे. राज्य के पूर्व प्रधान वन संरक्षक प्रदीप कुमार ने कहा कि सबको व्यक्तिगत ऑक्सीजन की पूर्ति स्वयं को करनी चाहिए. इसके लिए हमें पौधा लगाकर इसकी पूर्ति करना नैतिक कर्तव्य होना चाहिए. पूर्व प्रधान वन संरक्षक प्रियेश कुमार वर्मा ने कहा कि पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाना अति आवश्यक है. आगंतुकों का स्वागत डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने किया. विषय प्रवेश एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने तथा संचालन आस्था दीप व धन्यवाद ज्ञापन रजिस्ट्रार विनोद नारायण ने किया. इस अवसर पर रांची नगर निगम द्वारा पौधे भी वितरित किये गये. कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया भाषण प्रतियोगिता में प्रथम : क्षितिज दासगुरु (जेवीएम श्यामली), द्वितीय : प्रणव कुमार तिवारी व आयेशा फातिमा (मारवाड़ी कॉलेज) और तृतीय-सौम्या सिन्हा (समर्पणदीप बीएड कॉलेज) व भारती बर्मन (मनराखन महतो बीएड कॉलेज) रहे. निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम : जीवंती किंडो (जेडी नेशनल बीएड कॉलेज), द्वितीय : सुजिता मुंडू (गोस्सनर कॉलेज) व सुप्रिया (समर्पणदीप बीएड कॉलेज) और तृतीय : दिव्या कुमारी (मनराखन महतो बीएड कॉलेज) व नंदिनी कुमारी (उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज) रहे. चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम : समृद्धि सुमन (जेवीएम श्यामली), द्वितीय : सचिन कुमार (पीजी बॉटनी) व रिया (समर्पणदीप बीएड कॉलेज) और तृतीय : मनीषा कुमारी (पीजी बॉटनी) व स्मृति वर्मा (समर्पणदीप बीएड कॉलेज रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है