23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों को पानी नहीं मिला तो अधिकारियों का भी पानी करेंगे बंद : मोर्चा

आजादी के 70 साल बाद कोल इंडिया अपने कर्मियों के दम पर अपने स्वरूप में बदलाव लाया है. बावजूद इतने सालों बाद आजतक एनके एरिया का 70 प्रतिशत आबादी गंदा पानी पीने को विवश हैं

डकरा आजादी के 70 साल बाद कोल इंडिया अपने कर्मियों के दम पर अपने स्वरूप में बदलाव लाया है. बावजूद इतने सालों बाद आजतक एनके एरिया का 70 प्रतिशत आबादी गंदा पानी पीने को विवश हैं. उक्त बातें एनके एरिया संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने मंगलवार को बैठक कर कही. उन्होंने कहा कि कर्मियों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के नाम पर पिछले पांच वर्षों में जो खर्च किये गये हैं, उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए. साथ ही जो काम हुए हैं उसका भौतिक सत्यापन और मूल्यांकन के लिए एक कमेटी बनाकर उसकी जांच करायी जानी चाहिए. मोर्चा के नेताओं ने अधिकारियों पर सीसीएल का पैसा पानी की तरह बहाने का आरोप लगाया. कहा कि बावजूद बूंद-बूंद पानी के लिए मजदूर तरस रहे हैं. उन्होंने मजदूरों को पानी नहीं मिलने पर अधिकारियों के आवास का पानी बंद करने की चेतावनी दी है. इस अवसर पर मिथलेश सिंह, प्रेम कुमार, अमरभूषण सिंह, गोल्टेन प्रसाद यादव, कृष्णा चौहान, डीपी सिंह, प्रमोद कुमार पाठक, शैलेन्द्र कुमार सिंह, दिनेश भर, अरविंद कुमार, अजय चौहान, बूटन चौहान, रामाशीष चौहान, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें