RIMS news : राज्य में बिजली संकट का हल निकालने के लिए मुख्यमंत्री से करेंगे बात : खट्टर

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि राज्य में बिजली संकट का हल निकालने के लिए आपस में मिलजुल कर ठोस पहल करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं हैं, इसके लिए नयी सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 12:26 AM

वरीय संवाददाता (रांची). केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि राज्य में बिजली संकट का हल निकालने के लिए आपस में मिलजुल कर ठोस पहल करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं हैं, इसके लिए नयी सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करेंगे. उन्होंने मीडिया के सामने केंद्र की ओर से हर संभव मदद को लेकर आश्वस्त किया. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर मंगलवार को राजेंद्र आर्युविज्ञान संस्थान (रिम्स) में पावर ग्रिड द्वारा तैयार 310 बेड के आश्रय गृह के उदघाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे.

नरेंद्र मोदी ने 10 साल में लक्ष्य के साथ इस देश को एक दिशा देने का काम किया

श्री खट्टर ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 10 साल में लक्ष्य के साथ इस देश को एक दिशा देने का काम किया है. उनके दिखाये लक्ष्यों के तहत 2047 तक जनता को विकास के साथ जनता को ‘इज ऑफ लिविंग’ की एक स्टैंडर्ड लाइफ देनी है. देश की आम जनता को प्रगति और विकास के रास्ते पर लेकर चलना है. इस विश्राम गृह से सालाना 90 हजार लोगों को काफी सहूलियतें मिलेगी. आश्रयगृह भवन का उपयोग रिम्स में इलाजरत मरीजों के परिजनों के उपयोग के लिए किया जा सकेगा. इस दौरान मीडिया के द्वारा पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की तरह ही हम हरियाणा में भी तीसरी बार सरकार बनायेंगे. देखें पेज 03 भी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version