Jharkhand Assembly Election News : इंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र का सच जनता को बतायेंगे : शिवराज
केंद्रीय कृषि मंत्री व प्रदेश भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंडी गठबंधन केवल भ्रम फैलाता है.भाजपा इंडी गठबंधन के घोषणा पत्र का सच जनता को बतायेगी.
ब्यूरो प्रमुख (रांची). केंद्रीय कृषि मंत्री व प्रदेश भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंडी गठबंधन केवल भ्रम फैलाता है. शासन के पांच वर्ष पूरे होनेवाले हैं. विधानसभा चुनाव से पूर्व झामुमो ने निश्चय पत्र जारी कर 144 वादे किये थे. वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं रही. कांग्रेस ने जनघोषणा पत्र जारी कर 317 वादे किये. बदलो सरकार, पाओ अधिकार का नारा देनेवाले झामुमो के नेतृत्ववाली सरकार को बताना चाहिए कि झारखंड के लोगों को कितना अधिकार दिया. सभी वर्गों को छलने और ठगने का ही काम किया है. भाजपा इंडी गठबंधन के घोषणा पत्र का सच जनता को बतायेगी. इनके निश्चय पत्र और जनघोषणा पत्र का पोस्टमार्टम करेंगे. श्री चौहान रविवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
झामुमो ने कहा था कि हमारी सरकार बनेगी, तो खाली पद भरे जायेंगे
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झामुमो ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि हमारी सरकार बनेगी, तो खाली पद भरे जायेंगे. पांच लाख लोगों को नौकरी देंगे. नौकरी नहीं मिली, तो सात हजार और पांच हजार बेरोजगारी भत्ता देंगे. इस सरकार ने युवाओं को ठगा. इस सरकार ने वादा किया था कि महिला बैंक की स्थापना करेंगे. बिना गारंटी, आधार कार्ड पर महिलाओं को 50 हजार तक का ऋण दिया जायेगा. गरीब महिलाओं को दो हजार रुपये चूल्हा के खर्च के लिए देंगे. इंडिया गठबंधनवाली सरकार को बताना चाहिए कि कितने महिला बैंक की स्थापना हुई, कितनी महिलाओं को लोन दिया. इस सरकार ने हमारी बहनों को भी ठगा है. किसानों से कहा गया था कि किसान बैंक की स्थापना होगी. कितने बैंक की स्थापना हुई. रघुवर दास की सरकार ने पांच एकड़ तक की जमीनवाले किसानों को प्रति एकड़ पांच हजार रुपये देने की योजना लायी थी. महिलाओं को एक रुपये में रजिस्ट्री करने की योजना लायी थी. संपत्ति में महिलाओं को अधिकार दिया. लेकिन वर्तमान सरकार ने रघुवर दास की लोकप्रिय सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया. इस सरकार ने केवल खनिज संपदाओं को बेचा. पलामू, गढ़वा, देवघर, दुमका को विश्वस्तरीय शहर बनाने का वादा किया था. इन शहरों के ऊपर 25 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही थी. इन शहरों पर 100 करोड़ भी खर्च नहीं हुए. इस सरकार ने केवल ठगने और छलने का काम किया.उपचुनाव में हमने कांग्रेस से सीट छीनी है
13 विधानसभा के उपचुनाव परिणाम पर पूछे गये सवाल पर श्री चौहान ने कहा कि इस चुनाव में हमने मध्य प्रदेश और हिमाचल में दो सीटें कांग्रेस से छीनी है. बंगाल में विधानसभा चुनाव कैसे हो रहा है, पूरे देश को मालूम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है