Ranchi News : एचइसी को जिंदा करने के लिए पूरी ताकत लगायेंगे : लक्ष्मीकांत

भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने कर्मियों की समस्याएं सुनीं. कर्मियों से आग्रह किया कि जो भी कार्य मिले, उसे समय पर पूरा करने का प्रयास करें.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 12:42 AM

रांची. एचइसी देश की धरोहर है. यहां के कर्मियों ने अपनी कार्य कुशलता से पूर्व में कई बार अपना लोहा मनवाया है. वहीं विदेशी मुद्रा की बचत करायी है. आज एचइसी के मशीनें पुरानी हो चुकी हैं. मशीनों को अपग्रेड करने के साथ कार्यशील पूंजी और नये तरीके से काम करने की जरूरत है. जिससे यह सुनिश्चित होगा कि यहां के कर्मचारियों का वेतन समय से मिले. उक्त बातें शनिवार को राज्यसभा सांसद सह भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने एचइसी आवासीय परिसर स्थित बीएमएस कार्यालय में कर्मियों को संबोधित करते हुए कहीं.

कर्मियों ने समस्याएं रखीं

इस मौके पर उपस्थित कर्मियों ने बारी-बारी से अपनी समस्याएं रखीं. जिस पर उन्होंने कहा कि वह एचइसी के रिवाइवल के लिए पूरी ताकत के साथ प्रयास करेंगे. उन्होंने कर्मियों से आग्रह किया कि जो भी कार्य मिले, उसे समय पर पूरा करने का प्रयास करें. एचइसी भी अन्य उद्योग की भांति पुनः एक बार पटरी पर आयेगी और अच्छे काम करते हुए अपने गौरवान्वित पल को हासिल करेगी. मौके पर भाजपा नेता विनय जायसवाल, बीएमएस के प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश कुमार, रमाशंकर प्रसाद, विकास तिवारी, सुनील कुमार, रविकांत, सरोज कुमार, बसंत पिल्लई, सुनील कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार, गौतम कुमार, बैजनाथ पासवान, राजेश सोनी, बालमुकुंद शर्मा, खुर्शीद आलम, नरेश राम, लक्ष्मण राम, उदय शंकर, अजय शर्मा, शिव कुमार, सुमन कुमार सिंह, सोनू झा, जगदीश सिंह और मोहमद असलम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version