Loading election data...

उलगुलान रैली में दिखी परिवर्तन की बयार : झामुमो

झामुमो ने प्रभात तारा मैदान में आयोजित उलगुलान न्याय रैली को सफल बताया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने रैली में हिस्सा लेनेवाले इंडिया गठबंधन के घटक दलों के प्रति आभार जताया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:52 PM

रांची. झामुमो ने प्रभात तारा मैदान में आयोजित उलगुलान न्याय रैली को सफल बताया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने रैली में हिस्सा लेनेवाले इंडिया गठबंधन के घटक दलों के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि उलगुलान रैली में उमड़ा जन सैलाब यह बताता है कि देश में परिवर्तन की बयार है. अब लोग परिवर्तन चाहते हैं. भाजपा राज से मुक्ति चाहते हैं. उलगुलान रैली से जनता का मूड भी स्पष्ट हो गया है. हम लोगों ने महसूस किया कि जन नेता हेमंत सोरेन के साथ हुए अन्याय को लेकर लोगों में आक्रोश है. ऐसे में भाजपा को समझ लेना चाहिए की जनता क्या चाहती है. बयानवीर को जनता से माफी मांगनी चाहिए.

मारपीट की घटना पहले से थी प्रायोजित

पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री भट्टाचार्य ने कहा कि रैली के दौरान जो मारपीट की घटना घटी, वह अप्रत्याशित थी. हमें लगता है कि भाजपा की तरफ से यह प्रायोजित था. भाजपा ने हताश और निराश होकर ऐसा काम किया है. मारपीट की घटना टारगेटेड थी, जो भाजपा का कर्मकांड है.

बसंत की तबीयत खराब व सुदिव्य थे कार्यक्रम में

उलगुलान रैली में बसंत सोरेन व विधायक सुदिव्य कुमार के नहीं पहुंचने पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि विधायक सुदिव्य कुमार गांडेय में कार्यक्रम में व्यस्त थे. वहीं बसंत सोरेन तबीयत खराब होने की वजह से नहीं पहुंच पाये.

Next Article

Exit mobile version