Jharkhand Weather: झारखंड में ठंड ने दस्तक दे दी है. हवा का रुख बदल गया है. अब हवा पहाड़ों से आ रही है, जिसका असर भी दिखने लगा है. राज्य के अधिकतर जिलों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेसि से नीचे चला गया है. अगले कुछ दिनों में इसमें एक से दो डिग्री सेसि और गिरावट का अनुमान है. मौसम साफ रहने के कारण अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि के आसपास रह रहा है. अभी राजधानी सहित कई जिलों में बादल छाये रहेंगे. इस कारण कई जिलों का अधिकतम तापमान भी 30 डिग्री सेसि से नीचे रहेगा.
16 डिग्री सेसि के करीब रहा राजधानी का न्यूनतम तापमान
राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान सोमवार को 16 डिग्री सेसि, जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेसि के आसपास दर्ज किया गया. जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) का अधिकतम तापमान 32 और डालटनगंज का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेसि के आसपास रिकाॅर्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि छह नवंबर तक बादल छाये रह सकते हैं. बारिश का अनुमान नहीं है. नौ नवंबर से मौसम शुष्क रहेगा. बादल छंटेंगे, जिसके बाद न्यूनतम तापमान और गिर सकता है.
छठ के दिन 16 से 18 डिग्री सेसि के बीच रह सकता है तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सात और आठ नवंबर को राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेसि के बीच रह सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेसि के बीच रह सकता है. अन्य जिलों में अधिकतम तापमान 29 से 32 तथा न्यूनतम तापमान 16 से 21 डिग्री सेसि तक हो सकता है. इस दौरान सुबह के वक्त धुंध रह सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है